Three bullets were fired at a BSc student inside the temple | मैनपुरी के मंदिर में छात्रा को 4 गोली मारी: सिरफिरे प्रेमी ने की वारदात; पुलिस ने गोली मारकर पकड़ा तो हंसता रहा – Mainpuri News

[ad_1]

मैनपुरी3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मैनपुरी में शिव मंदिर में पूजा कर रही BSc की छात्रा को सिरफिरे प्रेमी ने गोली मार दी। आरोपी पहले से मंदिर के अंदर मौजूद था। छात्रा ने जैसे ही पूजा शुरू की, आरोपी ने मंदिर का गेट बंद कर दिया। इसके बाद डंडे से हमला कर दिया। चिल्लाने पर आरोपी युवक ने कमर से तमंचा निकाला और छात्रा को एक के बाद एक 4 गोलियां मारीं। दो गोलियां हाथ में और 2 पेट में लगी।

छात्रा मंदिर में लहूलुहान होकर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लड़की की मां और भाई ने उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना के तीन घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर पकड़ा। गोली लगने के बाद भी वह हंस रहा था। जांच में सामने आया है कि एकतरफा प्यार में युवक छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। शादी से इनकार करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया। घटना शनिवार सुबह महाराजा तेज सिंह किले के पास बने रानी शिव मंदिर की है।

वारदात की तस्वीरें…

अब पूरी घटना विस्तार से पढ़िए

पहले डंडे से हमला, फिर छात्रा को गोली मारी

महाराजा तेज सिंह किले के पास सौतियाना मोहल्ले की रहने वाली दिव्यांशी राठौर (21) पुत्री सुनील कुमार राठौर बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा है। वह शनिवार सुबह 9.30 बजे घर के पास ही शिव मंदिर में पूजा करने गई थी। तभी आरोपी युवक भी मंदिर पहुंच गया।

युवक ने मंदिर का दरवाजा बंद करके छात्रा पर डंडे से हमला कर दिया। जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी ने तमंचा निकालकर 4 गोलियां मारी। दो गोलियां हाथ में और दो पेट में लगीं। छात्रा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। इसी बीच युवक मौके से भाग निकला।

शादी तय होने से नाराज था

युवती के भाई यश राठौर ने बताया कि आरोपी युवक राहुल गांव का ही रहने वाला है। उसका घर हमारे घर से करीब 150 मीटर दूरी पर है। दिव्यांशी आरोपी राहुल से फोन पर बातचीत करती थी। लंबे समय से राहुल शादी करने का दबाव बना रहा था। तीन महीने पहले हमने बहन की की शादी तय कर दी। इसके बाद बहन ने राहुल से बातचीत बंद कर दी। इससे राहुल नाराज था।

तस्वीर गोली लगने से घायल हुई छात्रा की है। घायल छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।

तस्वीर गोली लगने से घायल हुई छात्रा की है। घायल छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।

भाई बोला- आरोपी बहन पर पहले भी हमला कर चुका घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद जिला अस्पताल जाकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छात्रा को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। छात्रा के भाई ने बताया कि राहुल ने इससे पहले भी मेरी बहन पर हमला किया था। इस संबंध में FIR दर्ज कराई थी।

फायरिंग के बाद पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया।

फायरिंग के बाद पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया।

पुलिस ने आरोपी को 3 घंटे में पकड़ा

एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। मंदिर के पुजारी व स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। एसपी ने बताया- बात न करने से नाराज युवक ने छात्रा को गोली मार दी। पीड़ित छात्रा की हालत गंभीर है, उसका सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि युवती को मंदिर में गोली मारने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की तीन टीमें गठित की गई थीं। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपी मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश करने लगा। इसी बीच वह फिसलकर गिर पड़ा। उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की नगला जुला के पास आरोपी से मुठभेड़ हो गई। वह बाइक से गिरने के बाद पुलिस पर फायरिंग करने लगा।

पुलिस की नगला जुला के पास आरोपी से मुठभेड़ हो गई। वह बाइक से गिरने के बाद पुलिस पर फायरिंग करने लगा।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी के पैर में लगी। आरोपी का नाम राहुल दिवाकर है, जो कोतवाली क्षेत्र का ही रहने वाला है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एफएलएस टीम भी मौके पर पहुंच रही है। आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।

मां ने कहा- आरोपी जेल से निकल न पाए

घायल छात्रा की मां पूनम ने कहा- ये लड़का कभी जेल से निकल न पाए, इसका पूरा घर बर्बाद हो जाए। मेरी बेटी गोली लगने के बाद रो रही थी। कह रही थी, मम्मी बहुत दर्द हो रहा है। मुझे राहुल ने गोली मारी है। मेरी बेटी का बहुत खून बह गया है। डॉक्टर बता रहे हैं, बेटी के 4 गोली लगी है।

……………………………..

ये खबर भी पढ़ें

गोरखपुर में महिला डॉक्टर के पति का अपहरण:एक करोड़ फिरौती मांगी, 12 घंटे बाद चंगुल से छूटे तो पत्नी से लिपटकर खूब रोए

गोरखपुर में बदमाशों ने रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मचारी को किडनैप कर लिया। डॉक्टर पत्नी को कॉल कर एक करोड़ रुपए मांगे। कहा- पति को जिंदा देखना चाहती हो तो पैसे भेज दो। पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। (पूरी खबर पढ़ें)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top