tej pratap yadav new party in bihar; bhaskar latest nenws | तेजप्रताप यादव का महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान: बोले- बिहार विधानसभा का चुनाव टीम तेज प्रताप लड़ेगी; पीली टोपी-गमछा लॉन्च किया – Patna News

[ad_1]

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शनिवार को महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

.

तेजप्रताप यादव ने कहा कि ‘टीम तेज प्रताप एक प्लेटफार्म है। हमारी टीम चुनाव में भी सभी को सपोर्ट करेगी, जो युवा पीढ़ी है, लड़ना चाहेगी। उन सबको सपोर्ट किया जाएगा।’

‘पूरी उम्मीद है कि चाचा इस बार सीएम नहीं बनेंगे। जो युवा, शिक्षा, रोजगार स्वास्थ्य सेवा की बात करेगा वही सरकार बनाएगा।’

तेजप्रताप यादव ने कहा, ‘महुआ से चुनाव लड़ेंगे यह हम पहले ही बोल चुके हैं। जो विरोधी हैं, उनको खुजली चालू हो गई है। ऐसे लोग गाल खुजलाते रहेंगे।

महुआ से अभी आरजेडी के मुकेश कुमार विधायक हैं। उन्होंने 2020 के चुनाव में जेडीयू की आशमा परवीन को 13687 वोटों से हराया था। तेज प्रताप वर्तमान में हसनपुर सीट से विधायक हैं।

पीली टोपी पहनकर मीडिया से बात करते तेजप्रताप यादव।

पीली टोपी पहनकर मीडिया से बात करते तेजप्रताप यादव।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि, भोजपुर के शाहपुर से भी लोग पूरे दम खम के साथ जुड़े हैं। इस चुनौती को दोनों भाई मिल कर स्वीकार कर रहे हैं। आगे की रणनीति बना रहे हैं। मदन जी को निर्दलीय जीताने का काम करना है। उनको सदन भेजना है।

पीली टोपी में आए नजर

तेजप्रताप यादव आज पहली बार पीली टोपी पहने नजर आए। इससे पहले वो हरी टोपी पहना करते थे। जब पत्रकारों ने इसको लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि टीम तेजप्रताप यादव के झंडे में पीला और हरा दोनों रंग है।

तेजप्रताप का नया फेसबुक पेज – RJD नहीं, ‘टीम तेजप्रताप’ लिखा

RJD से 6 साल के लिए निकाले गए लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अपना नया पेज लॉन्च किया था। उन्होंने पेज का नाम-टीम तेजप्रताप यादव रखा है। इसके कवर इमेज पर लिखा है, ‘जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेजप्रताप।’

30 जून को अनुष्का से मिलने पहुंचे थे तेजप्रताप

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव 30 जून को बाइक से अनुष्का यादव के घर पहुंचे। वो करीब 7 घंटे अनुष्का के घर पर रहे थे।

अनुष्का के घर से निकलने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि, ‘मेरा पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए मिलने आया हूं। लोगों से मिलता जुलता रहता हूं।’

पत्रकारों ने तेजप्रताप से पूछा कि, ‘घर कब ले जाएंगे।’ इस सवाल को तेजप्रताप टाल गए और गाड़ी का दरवाजा बंद कर लिया।

लाल रंग की टीशर्ट और ब्लू जिंस पहनकर तेजप्रताप अनुष्का से मिलने पहुंचे थे। तस्वीर घर से निकलने के दौरान की है।

लाल रंग की टीशर्ट और ब्लू जिंस पहनकर तेजप्रताप अनुष्का से मिलने पहुंचे थे। तस्वीर घर से निकलने के दौरान की है।

तेजप्रताप बोले- प्यार किया, कोई गलती नहीं

इससे पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजप्रताप माना कि अनुष्का के साथ उनकी फोटो सही थी। पोस्ट और फोटो भी उन्होंने ने ही सोशल मीडिया पर डाला था।

उन्होंने ये भी कहा, ‘प्रेम सब करते हैं, प्यार किया तो किया…कोई गलती नहीं की..कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता।’

तेजप्रताप ने कहा- ‘मेरा ही पोस्ट था वो, फोटो-वीडियो भी मैंने ही डाले थे। पोस्ट मेरी ID से हुआ था। पोस्ट और तस्वीरें सही थीं। प्यार सब लोग करते हैं। प्रेम की कीमत भी चुकानी पड़ती है। प्रेम किया तो क्या, कुछ गलत नहीं किया। हम जनता के लिए काम करना चाहते हैं।’

दरअसल, 24 मई को सोशल मीडिया पर तेजप्रताप की अनुष्का यादव के साथ फोटो वीडियो वायरल हुई थी, जिसके बाद लालू यादव ने उन्हें 25 मई को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, तेजप्रताप यादव आज अनुष्का यादव के घर जा सकते हैं।

तेजप्रताप बोले- दुश्मन पग-पग पर है

तेजप्रताप ने कहा, ‘धीरे-धीरे सब लोग मान जाते हैं। कुछ समय के लिए लोगों ने सोचा होगा कि इनको पार्टी और परिवार से बाहर कर दें, तो मेरा पापड़ बेला जाएगा, लेकिन ये सब पछताएंगे।’

‘ऐसे ही जनता हमें तेजू भइया नहीं बोलती है। दुश्मन पग-पग पर है। दुश्मन घर में भी हो सकते हैं। मेरे दुश्मनों को जनता जवाब देगी। मैं जनता के रास्ते फिर से पार्टी में आऊंगा।’

पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप ने X पर लिखा था- मेरी भूमिका सुप्रीम कोर्ट तय करेगा

19 जून को पहली बार तेजप्रताप यादव ने चेतावनी भरे लहजे में अपनी बात रखी थी। तेजप्रताप ने अपने X पर लिखा

QuoteImage

मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही, शुरुआत तुमने की है अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं।

QuoteImage

तेजप्रताप ने 17 जून को RJD की बैठक खत्म होने के बाद ये पोस्ट किया है।

तेजप्रताप ने 17 जून को RJD की बैठक खत्म होने के बाद ये पोस्ट किया है।

लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को किया अलग

25 मई को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी।

लालू ने X पर लिखा-

QuoteImage

निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।

QuoteImage

QuoteImage

अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’

QuoteImage

QuoteImage

अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं।

QuoteImage

QuoteImage

परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।

QuoteImage

अब तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिसपर लालू परिवार में घमासान मच गया

ये खबर भी पढ़ें

तेजप्रताप ने RJD, बहनों और परिजन को किया अनफॉलो:19 की जगह अब 6 अकाउंट को कर रहे फॉलो, सपने में आ चुके हैं PM मोदी

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने RJD के आधिकारिक हैंडल समेत अपनी बड़ी बहन और लोकसभा सांसद मीसा भारती, बहन राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के कई अन्य सदस्यों को अनफॉलो कर दिया है। तेजप्रताप के इस फैसले को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पूरी खबर पढ़ें

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top