PM Modi LIVE | Narendra Modi Tamil Nadu Speech Photos Update – Gangaikonda | तमिलनाडु के गंगईकोंड चोलपुरम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी: चोल राजा की 1000वीं जयंती पर कहा- जब ऊं नमः शिवाय सुनता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • PM Modi LIVE | Narendra Modi Tamil Nadu Speech Photos Update Gangaikonda

चेन्नई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
11वीं सदी में राजेंद्र चोल द्वारा निर्मित शिव मंदिर में पीएम मोदी ने तमिल परिधान में पूजा-अर्चना की और फिर मंदिर का भ्रमण किया। - Dainik Bhaskar

11वीं सदी में राजेंद्र चोल द्वारा निर्मित शिव मंदिर में पीएम मोदी ने तमिल परिधान में पूजा-अर्चना की और फिर मंदिर का भ्रमण किया।

प्रधानमंत्री के तमिलनाडु दौरे का आज दूसरा दिन है। रविवार दोपहर 12 बजे पीएम मोदी ने त्रिची में होटल से लेकर एयरपोर्ट तक रोड शो किया। इसके बाद वे अरियालुर के गंगईकोंड चोलपुरम मंदिर पहुंचे। पीएम यहां चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की 1000वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा- यह राजराजा की आस्था की भूमि है और इलैयाराजा ने इस आस्था की भूमि पर हम सभी को शिव भक्ति में डुबो दिया है। मैं काशी से सांसद हूं। और जब मैं ‘ऊं नमः शिवाय’ सुनता हूं, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

पीएम ने आगे कहा- इतिहासकार मानते हैं कि चोल साम्रााज्य का दौर भारत के स्वर्णिम युगों में से एक था।भारत की परंपरा को भी चोल साम्राज्य ने आगे बढ़ाया था। मैं राजा राजेंद्र चोल को नमन करता हूं। मुझे भगवान बृहदेश्वर के चरणों में उपस्थित होकर पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

मैंने इस ऐतिहासिक मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण और भारत की निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना की है। मेरी कामना है कि सभी को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त हो। चोल साम्राज्य का विस्तार सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने समुद्र पार भी भारत की समृद्ध संस्कृति और ताकत को पहुंचाया। यह भारत के प्राचीन सामर्थ्य और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक है। ये भी एक संयोग है कि मैं कल ही मालदीव से लौटा हूं और आज तमिलनाडु में इस कार्यक्रम का हिस्सा बना हूं।

11वीं सदी में राजेंद्र चोल द्वारा निर्मित शिव मंदिर में पूजा करते हुए पीएम मोदी।

11वीं सदी में राजेंद्र चोल द्वारा निर्मित शिव मंदिर में पूजा करते हुए पीएम मोदी।

मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम ने मंदिर का भ्रमण किया।

मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम ने मंदिर का भ्रमण किया।

चोल प्रथम के सम्मान में जारी किया स्मृति सिक्का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में ऐतिहासिक चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सम्मान में एक विशेष स्मृति सिक्का जारी किया। यह सिक्का सम्राट के महान योगदान और भारत के गौरवशाली इतिहास को सम्मान देने के उद्देश्य से जारी किया गया है।

अरियालुर में तिरुवथिरई महोत्सव मनाया जा रहा राजेंद्र चोल की जयंती पर अरियालुर में 23 जुलाई से 27 जुलाई तक आदि तिरुवथिरई महोत्सव मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम राजेंद्र चोल के दक्षिण पूर्व एशिया के समुद्री अभियान के 1,000 साल पूरे होने और गंगईकोंड चोलपुरम मंदिर के निर्माण की शुरुआत का भी प्रतीक है। इस मौके पर PM मोदी राजेंद्र चोल के सम्मान में एक सिक्का भी जारी करेंगे।

केंद्र सरकार के प्रेस रिलीज के मुताबिक, आदि तिरुवथिरई उत्सव में PM मोदी के साथ तमिल शैव मठों के प्रमुख (अधीनम) भी शामिल होंगे। 2023 में दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर सेंगोल की स्थापना के समय 19 अधीनमों ने भाग लिया था।

पीएम के तमिलनाडु दौरे की 3 तस्वीरें…

अरियालुर में पीएम मोदी करीब 5 किमी लंबा रोड शो किया।

अरियालुर में पीएम मोदी करीब 5 किमी लंबा रोड शो किया।

दोपहर 12 बजे पीएम मोदी ने त्रिची में होटल से लेकर एयरपोर्ट तक रोड शो किया।

दोपहर 12 बजे पीएम मोदी ने त्रिची में होटल से लेकर एयरपोर्ट तक रोड शो किया।

पीएम मोदी ने कार में बैठे-बैठे ही लोगों की अभिवादन किया।

पीएम मोदी ने कार में बैठे-बैठे ही लोगों की अभिवादन किया।

PM मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में ₹4,900 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, हाईवे, पोर्ट और रेलवे और पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट शामिल है।

PM मोदी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा- आज भारत सरकार का मेक इन इंडिया और मिशन मैन्युफेक्चरिंग पर बहुत जोर है। लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया की ताकत देखी है। आतंक के ठिकानों को मिट्‌टी में मिलाने में स्वदेशी हथियारों ने बड़ी भूमिका निभाई। भारत में बने हथियार आतंक के आकाओं की नींद उड़ाए हुए हैं।

PM मोदी ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में मंच से 4,900 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की।

PM मोदी ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में मंच से 4,900 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की।

तूतीकोरिन में PM मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें…

  • मेरा सौभाग्य है कि 4 दिनों की विदेश यात्रा (ब्रिटेन और मालदीव) के बाद मुझे भगवान श्री राम की इस पावन धरती पर आने का मौका मिला। मेरी इस यात्रा के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर समझौता हुआ। यह भारत पर दुनिया के बढ़ते विश्वास और भारत के नए आत्मविश्वास का प्रतीक है।
  • हमने 2024 में तमिलनाडु को विकास के रास्ते पर ले जाने का मिशन शुरू किया था। तमिलनाडु उसका साक्षी बन रहा है। पिछले साल फरवरी में मैंने पोर्ट का शिलान्यास किया था। उस समय सैकड़ों करोड़ का इनॉगरेशन किया था।आज एक बार फिर 4800 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। इसमें एयरपोर्ट, रेलवे, हाईवे और पावर हाउस से जुड़े प्रोजेक्ट हैं।
  • तमिलनाडु की धरती ने सदियों से समृद्ध और सशक्त भारत के लिए योगदान दिया है। इसी धरती पर बाबू चिदंबरम ने अंग्रेजों के समय पहला स्वदेशी पानी का जहाज चलाकर स्वावलंबन को बल दिया था। सुब्रह्मण्यम भारती जैसे महान कवि का जन्म भी यही हुआ। उनका जितना संबंध तमिलनाडु से था, उतना ही मेरे संसदीय क्षेत्र काशी से भी था।
  • काशी-तमिल संगम से हम संस्कृति का विकास कर रहे हैं। यहां के मोती एक समय पूरी दुनिया में भारत की इकोनॉमी का सिंबल हुआ करते थे। आज हम यहां अपने प्रयासों से विकसित तमिलनाडु और विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है। यह विकास की राह खोलेगा। आज भारत की ग्रोथ में दुनिया अपनी ग्रोथ देख रही है।
  • फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के बाद, ब्रिटेन में बिकने वाले 99% भारतीय प्रोडक्ट्स टैक्स फ्री होंगे। जब ब्रिटेन में भारतीय सामान सस्ता होगा, तो उसकी मांग बढ़ेगी। भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से तमिलनाडु के युवाओं, हमारे लघु उद्योगों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) और स्टार्टअप्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा। PM के तमिलनाडु दौरे के पहले दिन की पूरी खबर पढ़ें…

PM मोदी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचें CM स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन शनिवार को PM के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे। उन्होंने X पर पोस्ट में बताया कि वे अस्पताल में हैं। उन्होंने लिखा, ‘अस्पताल में भर्ती होने के कारण, मैंने मुख्य सचिव के जरिए तमिलनाडु दौरे पर आए प्रधानमंत्री से राज्य को लेकर अपीलों से जुड़ी एक याचिका भेजी है। वित्त मंत्री थंगम थेन्नारसु इसे प्रधानमंत्री को देंगे।’

6 अप्रैल को ​​​​​रामेश्वरम में भी PM के कार्यक्रम में नहीं पंहुचे थे स्टालिन

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को तमिलनाडु पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रामेश्वरम में एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज (नए पम्बन ब्रिज) का उद्घाटन किया था। भाषा विवाद के कारण तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन कार्यक्रम में नहीं आए थे।

2.08 किमी लंबा ब्रिज रामेश्वरम (पम्बन द्वीप) को भारत की मुख्य भूमि तमिलनाडु के मंडपम से जोड़ता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ही नवंबर 2019 में इसकी नींव रखी थी। भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसे डबल ट्रैक और हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए डिजाइन किया गया है।

स्टील से बने नए ब्रिज पर पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग की गई है, जो इसे जंग और समुद्र के नमकीन पानी से बचाएगी। पुराना पुल 2022 में जंग लगने की वजह से बंद कर दिया गया था। इसके बाद से रामेश्वरम और मंडपम के बीच रेल कनेक्टिविटी खत्म हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें…

PM मोदी ने कहा था- मेडिकल की पढ़ाई तमिल भाषा में कराएं इस दौरान आयोजित जनसभा के दौरान PM मोदी ने भाषा विवाद का जिक्र किए बिना DMK नेताओं और CM एमके स्टालिन को नसीहत दी थी। PM ने कहा- मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वे डॉक्टरी की पढ़ाई तमिल भाषा में कराएं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के कई नेताओं की चिटि्ठयां मेरे पास आती हैं। आश्चर्य की बात है कि कोई नेता तमिल में सिग्नेचर नहीं करता। तमिल का गौरव बने, इसलिए इन लोगों को स्थानीय भाषा में सिग्नेचर करना चाहिए।

DMK सरकार हिंदी को लागू नहीं करना चाहती तमिलनाडु सरकार पिछले 6 महीने से नई शिक्षा नीति के तहत राज्य में ट्राय लैंग्वेज पॉलिसी लागू करने का विरोध कर रही है। पॉलिसी के तहत तमिल, अंग्रेजी के अलावा हिंदी को भी शिक्षा के माध्यम में शामिल करने का प्रस्ताव है। DMK चीफ और CM स्टालिन इसका विरोध कर रहे हैं।

……………………

PM मोदी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

मोदी मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए, उपराष्ट्रपति से ट्रेड-एनर्जी पर बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 60 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया गया। 1887 से लेकर 1965 तक मालदीव की विदेश नीति और रक्षा ब्रिटिश कंट्रोल में थी। 26 जुलाई 1965 को उसे पूर्ण स्वतंत्रता मिली। पूरी खबर पढ़ें…

मालदीव में मोदी जिंदाबाद के नारे लगे, भारत ने मालदीव को ₹4850 करोड़ का कर्ज दिया

मालदीव में पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया। खुद राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू उन्हें लेने एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान राजधानी माले में लोगों ने ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इसके बाद मोदी और मुइज्जू ने द्विपक्षीय मीटिंग की। इस दौरान भारत ने मालदीव को 4,850 करोड़ रुपए की लाइन ऑफ क्रेडिट (कर्ज) दिया। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top