[ad_1]
एग्जाम देने के बाद बात करती महिला अभ्यर्थी।
हरियाणा में रविवार को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम की चौथी और आखिरी शिफ्ट खत्म हो गई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने दो दिन चली इस परीक्षा के लिए 13.48 लाख परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए थे। शनिवार को पहले दिन (26 जुलाई) दोन
.
अब परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। उधर, रिजल्ट के सवाल पर HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया है कि 2 दिन के अंदर आंसर KEY और 1 महीने के अंदर एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
उधर, इन दो दिनों की परीक्षा को लेकर कई रोचक घटनाएं भी सामने आई। एक जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता, माता-पिता के नाम के परीक्षार्थियों ने पुलिस और आयोग अधिकारियों की काफी कसरत कराई, उन्हें डिटेन तक किया गया, बाद में वेरिफिकेशन के बाद उन्हें परीक्षा की अनुमति दी गई। कैथल में दोस्त की जगह पेपर देता युवक भी गिरफ्तार किया गया।
एग्जाम सेंटर के बाहर महिलाओं की चूड़ियां, पायल, घड़ी और धागे भी उतरवाए गए। रविवार की शिफ्ट में रोहतक में दुपट्टे तक उतराने पर डीसी ने चेकिंग स्टाफ को फटकार खानी पड़ी। इसके अलावा फरीदाबाद में एक युवती गूगल मैप से पैदल परीक्षा केंद्र पहुंची।
सबसे खास रहा फतेहाबाद के रतिया में देर से पहुंची महिला परीक्षार्थी के लिए रोडवेज ने अलग से बस चलाई और उसे एग्जाम सेंटर तक पहुंचाया। जींद में परीक्षा देने पहुंची मूक बधिर महिला को एग्जाम के बीच में ही लेबर पेन शुरू हो गया। स्टाफ ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने एक बेटे को जन्म दिया।
दो महिला परीक्षार्थियों की सड़क हादसों में मौत भी हुई। रेवाड़ी की अंजना की सोनीपत में एग्जाम देने जाते वक्त कार पलट गई। इसमें अंजना की मौत हो गई, जबकि उसकी 10 माह की बेटी, पति और देवर घायल हो गए। इसी तरह फरीदाबाद की श्वेता की भी पलवल परीक्षा देने जाते वक्त कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गई।

पहली शिफ्ट की परीक्षार्थियों ने कहा कि कल (26 जुलाई) के मुकाबले आज का पेपर आसान था।
27 जुलाई के CET एग्जाम से जुड़े बड़े अपडेट्स…
- फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाकर पहुंचा: हरियाणा के जींद में अलेवा राजकीय कॉलेज में बुटानी गांव का जितेंद्र एग्जाम देने के लिए आया। जितेंद्र ने एडमिट कार्ड में खुद को दिव्यांग दिखाया हुआ था। उसने हेल्पर का कॉलम भरा हुआ था। उसके साथ परीक्षा देने के लिए उत्तर पश्चिमी दिल्ली के राजीव नगर से प्रकाश आया। दोनों के दस्तावेज जांचे गए तो जितेंद्र ने उत्तर प्रदेश के झांसी से दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया हुआ था। प्रकाश ने LLB की हुई है। दोनों ने डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट भी फतेहाबाद से बनवाया। दोनों के दस्तावेज फर्जी पाए गए तो अलेवा थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
- दोस्त की जगह पेपर देता युवक गिरफ्तार: कैथल में दोस्त की जगह पेपर देने आए युवक को पकड़ा गया है। यह युवक जींद के बड़ौदी का रहने वाला मंजीत था, जबकि पेपर इसी गांव के अमित ने देना था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को शक हुआ तो इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। वह कैथल के सन शाइन पब्लिक स्कूल में एग्जाम दे रहा था। वहीं, सिरसा में एक पंचायत सेक्रेटरी को पेपर देते हुए हिरासत में लिया गया है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं कि वह अपना पेपर दे रहा था या किसी दूसरे का।
- महिलाओं के दुपट्टे, मंगलसूत्र उतरवाया: रोहतक में परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों ने महिलाओं के दुपट्टे उतरवा दिए और उन्हें गेट पर टंगवा दिया। वहीं सोनीपत में मंगल सूत्र भी उतरवाया गया। हालांकि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने महिला परीक्षार्थियों को इन दोनों को पहनने की छूट दे रखी थी। दुपट्टा उतरवाने को लेकर कमीशन का कोई निर्देश नहीं था। इसके अलावा हरियाली तीज को देखते हुए विवाहिताओं को मंगल सूत्र पहनने की छूट दी गई थी। दुपट्टा उतरवाने का पता चलते ही रोहतक के DC धर्मेंद्र सिंह सेंटर पर पहुंचे और इन्हें वापस दिलवाया।
- परीक्षा में शुरू हुआ लेबर पेन, बेटे को दिया जन्म : जींद निवासी मूक-बधिर दंपती अजय और मोनिका रविवार को परीक्षा देने पहुंचे थे। इसी दौरान मोनिका को अचानक लेबर पेन शुरू हो गया। कॉलेज स्टाफ की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचा गया, जहां उसने बेटे को जन्म दिया। इसी दौरान उसका पति एग्जाम सेंटर में परीक्षा ही देर रहा थ। उसे मोनिका की स्थिति के बारे में पता नहीं चला। परीक्षा खत्म होने के बाद जब परिजन मिठाई का डिब्बा लेकर एग्जाम सेंटर पहुंचे और इशारों से उसे पिता बनने की जानकारी दी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों की शादी 18 महीने पहले ही हुई थी। उन्होंने बच्चे का निक नेम सीटी रखा है।
CET एग्जाम के दूसरे दिन के PHOTOS…

रोहतक में HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने डायल-112 पर फोन कर रियलिटी चेक की।

सोनीपत में एग्जाम सेंटरों के बाहर चूड़ी-धागों के ढेर लगे हुए हैं।

कैथल में एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले बालियां उतारती महिला।

रेवाड़ी में परीक्षा केंद्रों में जूते उतरवाकर चेकिंग की गई।

करनाल में पेपर देने के लिए पहुंची गर्भवती महिला।
26 जुलाई के CET एग्जाम से जुड़े बड़े अपडेट्स…
- 5 परीक्षार्थियों काे डिटेन किया : पहली शिफ्ट के बाद चरखी दादरी में 5 परीक्षार्थियों काे डिटेन किया गया है। HSSC ने पंचकूला से लोकल प्रशासन को इनके बारे में सूचना भेजी थी। दादरी एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि पांचों परीक्षार्थियों के नाम, माता-पिता का नाम व जन्मतिथि एक जैसी थे। इन्हीं नाम के परीक्षार्थी दूसरे जिलों में होने के कारण जांच की गई कि कहीं कोई गड़बड़ी ना की गई हो। वेरिफिकेशन के बाद इन्हें पेपर देने दिया गया।
- जुड़वा भाई-बहनों की वेरिफिकेशन की : एग्जाम के दौरान जुड़वा भाइयों या बहनों को लेकर भी पुलिस ने वेरिफिकेशन की। चेकिंग में एक जैसी फोटो पर 2 रोल नंबर नजर आए तो फिर पुलिस ने सभी जुड़वा भाइयों और बहनों को बुलाया। इसके बाद पेपर देने वाले के हाथ पर स्याही लगा दी, ताकि वह दोबारा पेपर न दे सके।
- सिख युवक को कड़ा पहनकर जाने से रोका : परीक्षा केंद्र में जाने से रोक दिया हिसार में एक सिख युवक मिलनवीर को पुलिस ने कड़ा पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने से रोक दिया गया। पुलिस कर्मियों ने उसे कृपाण ले जाने की तो परमिशन दे दी लेकिन कड़ा उतारने को कह दिया। इसके बाद विरोध हुआ तो उसे एंट्री दे दी गई।
CET एग्जाम के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
[ad_2]
Source link