Parliament 2025 Moments; Rahul Gandhi Rajnath Singh Gaurav Gogoi | BJP Congress | ऑपरेशन सिंदूर बहस के मोमेंट्स… देखें VIDEO: राजनाथ के सामने खड़े हुए राहुल, पूछा- आपने रोका क्यों; ललन सिंह ने आतंकियों को शहीद कहा

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Parliament 2025 Moments; Rahul Gandhi Rajnath Singh Gaurav Gogoi | BJP Congress

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस जारी है। इस बीच जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोल रहे थे, तभी राहुल गांधी अचानक खड़े हो गए। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों को शहीद कह दिया। वहीं, आतंकी मसूद अजहर को साहब कहा। उधर, गौरव गोगोई ने गुस्से में आकर उंगली दिखाकर सवाल पूछे। लोकसभा के ऑपरेशन सिंदूर बहस के ऐसे ही 3 मोमेंट्स आगे देखिए…

1. राजनाथ बोल रहे थे, राहुल अचानक उठकर बोलने लगे

लोकसभा में राजनाथ सिंह सीजफायर के बारे में जानकारी देते हुए बोल रहे थे- पाकिस्तान ने हमसे कार्रवाई को रोकने को कहा। हमारे DGMO से बात की कि महाराज अब रोक दीजिए।

यह सुनते ही राहुल तुरंत अपनी शीट से उठते हैं और कहते हैं- तो आपने रोकी क्यों? राजनाथ सिंह उनको बैठने को इशारा करते हैं। साथ में कहते हैं कि थोड़ा रुकिए तो बता दूंगा। आप बैठ जाइए।

2. ललन सिंह ने आतंकियों को शहीद और मसूद अजहर को साहब कहा

केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह की लोकसभा में जुबान लड़खड़ा गई। उन्होंने कहा- 7 और 8 मई की रात हमारे सैनिकों ने 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया।

आगे कहा- उसमें सैकड़ों आतंकवादी मारे और शहीद हो गए। जो आतंकवादियों के आका थे, रो रहे थे… मसूद अजहर ‘साहब’, हाफिज सईद।

3. गुस्से में उंगली दिखाकर गोगोई ने राजनाथ से पूछे सवाल

विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ऑपरेशन सिंदूर पर सबसे पहले सवाल पूछे। शुरुआत में ही गोगोई काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने राजनाथ सिंह की ओर उंगली दिखाकर एक के बाद एक सवाल पूछने शुरू किए।

उन्होंने कहा- राजनाथ सिंह ने बहुत सी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने रक्षा मंत्री होने के नाते ये नहीं बताया कि पहलगाम में आतंकी कैसे आए। कैसे 5 दहशतगर्दों ने 26 पर्यटकों को छलनी कर दिया। इस दौरान राजनाथ सादगी से गोगोई को सुनते नजर आए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top