Film shooting at Taj Mahal | ताजमहल पर फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग: अनन्या पांडेय बोलीं- वाह ताज; जैकी श्रॉफ के साथ फैंस ने ली सेल्फी – Agra News

[ad_1]

ताजमहल में फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग आज मंगलवार सुबह हुई। फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन हैं। लेकिन, ताजमहल में जैकी श्रॉफ ही दिखाई दिए। ताजमहल देखने आए पर्यटकों ने जैकी श्रॉफ के साथ फोटो भी क्लिक कराई।

.

सुबह-सुबह ही ताजमहल पर शूटिंग का पूरा सेटअप लगने लगा। पर्यटक हैरान थे कि यहां क्या हो रहा है। तभी उन्हें प्रिंटेड शर्ट, ब्लैक ट्राउजर और हैट लगाए जैकी श्रॉफ दिखाई दिए। ताजमहल पर फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हुई। कुछ सीन फिल्माए गए हैं। लेकिन, बरसात के कारण शूटिंग रोकनी पड़ी।

अनन्या पांडे भी शूटिंग के लिए पहुंचीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ताजमहल के साथ फोटो अपलोड कर लिखा- वाह ताज। कार्तिक आर्यन भी शूटिंग के लिए पहुंचे हैं।

अनन्या पांडे की 4 तस्वीरें

पर्यटकों को हुई परेशानी शूटिंग के दौरान पर्यटकों की एंट्री कुछ देर के लिए रोकी गई। इस पर पर्यटकों ने आपत्ति भी जताई। उनका कहना था कि हम तो दूर-दूर से ताजमहल देखने आए हैं। हमें क्यों रोका जा रहा है? शूटिंग के लिए पर्यटक रॉयल गेट पर रुक गए। वीडियो बनाने लगे। जो पर्यटक शूटिंग के वीडियो बना रहे थे, उनके मोबाइल से वीडियो डिलीट करवा दिए गए। शूटिंग के कारण पर्यटक रॉयल गेट पर फोटो नहीं क्लिक करा सके।

ताजमहल के बाहर लगी पर्यटकों की भीड़। शूटिंग के दौरान एंट्री रोकी गई थी।

ताजमहल के बाहर लगी पर्यटकों की भीड़। शूटिंग के दौरान एंट्री रोकी गई थी।

फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा' की शूटिंग मंगलवार को ताजमहल पर हुई।

फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग मंगलवार को ताजमहल पर हुई।

ताजमहल कैंपस में जैकी श्रॉफ के साथ फैंस ने फोटो क्लिक कराई।

ताजमहल कैंपस में जैकी श्रॉफ के साथ फैंस ने फोटो क्लिक कराई।

2026 वैलेंटाइन वीक पर होगी रिलीज धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक और अनन्या की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी। इसकी कहानी रोमांस और कॉमेडी का दिलचस्प मेल है।

राजस्थान में छत पर वर्कआउट करते दिखे थे कार्तिक आर्यन

10 दिन पहले राजस्थान के नवलगढ़ में फिल्म की शूटिंग हुई। शूटिंग के आखिरी दिन कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया। उन्होंने होटल की छत पर वर्कआउट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

वीडियो के वायरल होते ही होटल के बाहर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्तिक ने न सिर्फ फैंस से मुलाकात की, बल्कि उन्हें ऑटोग्राफ और सेल्फी का मौका भी दिया। फिल्म की शूटिंग का पहला फेज यूरोप के खूबसूरत देश क्रोएशिया में पूरा किया जा चुका है।

10 दिन पहले राजस्थान में हुई थी शूटिंग, 3 तस्वीरें

अनन्या पांडे ने भी नवलगढ़ में शूटिंग के दौरान के वीडियो शेयर किए।

अनन्या पांडे ने भी नवलगढ़ में शूटिंग के दौरान के वीडियो शेयर किए।

कार्तिक आर्यन अपनी कार ड्राइव कर नवलगढ़ से जयपुर के होटल रामबाग पैलेस पहुंचे हैं।

कार्तिक आर्यन अपनी कार ड्राइव कर नवलगढ़ से जयपुर के होटल रामबाग पैलेस पहुंचे हैं।

फिल्म में जैकी श्रॉफ अहम भूमिका में नजर आएंगे। वे भी शूटिंग के लिए नवलगढ़ पहुंचे थे।

फिल्म में जैकी श्रॉफ अहम भूमिका में नजर आएंगे। वे भी शूटिंग के लिए नवलगढ़ पहुंचे थे।

निर्देशक समीर विद्वांस ने पहले बनाई थी ‘सत्यप्रेम की कथा’ समीर विद्वांस इससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ सत्यप्रेम की कथा बना चुके हैं, जिसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। अब इस नई फिल्म से भी दर्शकों को एक और इमोशनल और मनोरंजक कहानी की उम्मीद है।

———————–

ये खबर भी पढ़िए-

27 अफसरों का वेतन रोकने वाली IAS मोनिका रानी हटीं: जनसुनवाई करने वाले दीपक को गोरखपुर भेजा, 4 अफसरों को पहली बार जिले की कमान

यूपी के 23 सीनियर IAS अफसरों का तबादला किया गया है। गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, बहराइच समेत 10 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को बदला गया है। अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल को गृह विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश को नोएडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार, PAC ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनी महिला सिपाही से जुड़े विवाद के बाद उनका तबादला किया गया है। इसके अलावा, बहराइच की डीएम मोनिका रानी को भी हटा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top