Himachal Cabinet meeting Decision | CM Sukhvinder Singh Sukhu | ULBs Reservation roster | Shimla | हिमाचल में आश्रित कोटे से 500 नौकरियां मंजूर: महिलाएं 12 घंटे ड्यूटी कर सकेंगी; 194 पावर-प्रोजेक्ट का आवंटन रद्द, नर्सिंग की सीटें बढ़ाई – Shimla News


कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और अन्य मंत्री मौजूद।

हिमाचल सरकार की बुधवार को संपन्न कैबिनेट मीटिंग में मृतक कर्मियों के आश्रितों (करुणामूलक) आधार पर नौकरियों के सभी मामले एकमुश्त निपटाने की मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने इस कोटे से 500 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की। इस फैसले के बाद विभिन्न विभागों, बोर्ड व

.

मंत्रिमंडल ने इस कोटे से नौकरियों के लिए आय की सीमा 2 लाख 50 हजार लाख से बढ़ाकर 3 लाख सालाना करने को मंजूरी प्रदान की। आश्रितों की नौकरियों के लिए अब 45 वर्ष से कम आयु की विधवाओं और पेरेंट्स विहीन आवेदकों प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

कोटे में एकमुश्त छूट देने की अनुमति

जिन मामलों में इस प्रकार की नियुक्ति के लिए मौजूदा 5 प्रतिशत कोटे के तहत रिक्तियां उपलब्ध नहीं है, उस स्थिति में कैबिनेट ने पात्र आवेदकों को नौकरी देने के लिए इस कोटे में एकमुश्त छूट देने की अनुमति प्रदान की।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए।

172 पावर प्रोजेक्ट का आवंटन रद्द

कैबिनेट मीटिंग में हिम ऊर्जा के तहत 5 मेगावाट से कम क्षमता वाले 172 पावर प्रोजेक्ट को रद्द करने को मंजूरी दी। इंडस्ट्री मिनिस्टर हर्ष वर्धन चौहान ने कहा, आवंटन के बावजूद इनका काम 20 से 25 सालों से लटका हुआ है। ये प्रोजेक्ट अब दोबारा विज्ञापित किए जाएंगे।

भविष्य में जो भी 5 मेगावाट तक की परियोजनाएं दी जाएंगी, उन पर 12 प्रतिशत मुफ्त बिजली रॉयल्टी और एक प्रतिशत स्थानीय क्षेत्र विकास कोष के लिए देना अनिवार्य होगा।

22 जलविद्युत परियोजनाओं को रद्द करने की मंजूरी

कैबिनेट ने 5 मेगावाट से अधिक क्षमता वाली उन 22 जलविद्युत परियोजनाओं को भी रद्द करने की मंजूरी दी, जिनके साथ अब तक कोई भी समझौता नहीं हुआ और जिन्हें पहले ऊर्जा विभाग ने आवंटित किया था। बाकी बची परियोजनाओं को अपने नोटिस का जवाब देने के लिए 5 अगस्त, 2025 तक का समय दिया गया है।

शिमला में नर्सिंग की 100 सीटें करने को मंजूरी: चौहान

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए हर्षवर्धन चौहान ने कहा,सिस्टर निवेदिता राजकीय नर्सिंग कॉलेज शिमला में BSc नर्सिंग की सीटों को 60 से बढ़ाकर 100 और टांडा मेडिकल कॉलेज में 30 से बढ़ाकर 60 किया है।

कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू।

कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू।

महिलाएं भी कर सकेंगी 12 घंटे की ड्यूटी

कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश फैक्ट्री नियमों में संशोधन को मंजूरी दी। इसके बाद महिलाएं भी अब फैक्ट्री में ओवर टाइम कर सकेंगी। अभी तक नियमों में 8 घंटे की ड्यूटी का प्रावधान था। अब महिलाएं अपनी इच्छानुसार, 12 घंटे तक ड्यूटी करके ओवर टाइम कर सकेंगी। इसके लिए महिलाओं को ओवरटाइम मिलेगा।

कैबिनेट सब कमेटी गठित

कैबिनेट ने नालागढ़ में 300 एकड़ भूमि पर मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में एक मंत्रिमंडलीय उप-समिति के गठन को भी स्वीकृति प्रदान की। यह उप-समिति को दो माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

शिमला-धर्मशाला उड़ान को लेकर MOU बढ़ाया

कैबिनेट ने शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई मार्ग पर उड़ान संचालन के लिए राज्य सरकार और अलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड के मध्यम समझौता ज्ञापन (MOU) को 1 जुलाई, 2025 से 30 जून, 2026 तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top