Actress Nandini Kashyap arrested in hit and run case | हिट एंड रन मामले में एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप गिरफ्तार: बोलेरो SUV की टक्कर के बाद छात्र की मौत हुई थी


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुवाहाटी पुलिस ने बुधवार को असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को गिरफ्तार किया है। उन पर एक 21 साल के छात्र की मौत वाले हिट एंड रन मामले में गाड़ी चलाने का आरोप है।

यह हादसा 25 जुलाई की रात करीब 3 बजे गुवाहाटी के दक्षिणगांव इलाके में हुआ था। मृतक की पहचान नलबाड़ी पॉलिटेक्निक के छात्र समीउल हक के रूप में हुई थी।

घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि छात्र घर लौट रहा था, तभी एक बोलेरो एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी एक्ट्रेस चला रही थीं। टक्कर के बाद वह रुकी नहीं और मौके से भाग गईं। समीउल के दोस्तों ने उस SUV का पीछा किया और उसे काहिलीपाड़ा के एक अपार्टमेंट में ट्रैक किया।

नंदिनी कश्यप गुवाहाटी की रहने वाली हैं और उन्होंने 2021 में मेघालय यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है।

नंदिनी कश्यप गुवाहाटी की रहने वाली हैं और उन्होंने 2021 में मेघालय यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है।

हादसे के बाद छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, छात्र के परिवार ने कहा कि समीउल को सिर में गंभीर चोटें आई थीं। दोनों पैरों में कई फ्रैक्चर हुए थे। यह भी बताया गया कि उसके हाथ और जांघ की हड्डियां भी टूट गई थीं।

परिजनों का दावा है कि एक्ट्रेस ने इलाज का खर्च उठाने का वादा किया था लेकिन फिर संपर्क नहीं किया।

नंदिनी 2018 से फिल्मों की दुनिया से जुड़ी हुई हैं। वह थिएटर से भी जुड़ी रही हैं और असम की मोबाइल थिएटर परंपरा में एक्टिव रही हैं।

नंदिनी 2018 से फिल्मों की दुनिया से जुड़ी हुई हैं। वह थिएटर से भी जुड़ी रही हैं और असम की मोबाइल थिएटर परंपरा में एक्टिव रही हैं।

पुलिस ने बुधवार सुबह एक्ट्रेस को पानबाजार महिला थाने में हिरासत में लिया।

स्थानीय समाचार नेटवर्क जीप्लस से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी बुधवार रात 1:30 बजे हुई। हमने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 जोड़ी है।

गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उनकी गाड़ी जब्त कर पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने कोई भूमिका होने से इनकार किया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top