Career Clarity; BSC Agriculture Job Opportunity | ITI COPA Diploma | करियर क्लैरिटी: ITI के बाद सरकारी नौकरी के मौके; जानें एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन के बाद कहां हैं जॉब्स


  • Hindi News
  • Career
  • Career Clarity; BSC Agriculture Job Opportunity | ITI COPA Diploma

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 63वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल धर्माराम का राजस्थान से है और दूसरा सवाल छतरपुर मप्र से वीरेंद्र का है।

सवाल– मैंने आईटीआई से COPA डिप्लोमा किया है। मैं 12वीं पास हूं मुझे आगे क्या करना चाहिए?

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं-

आप 12वीं पास है तो आप BSc कंप्यूटर या BCA कर सकते हैं। COPA के बाद आपके पास कई सारे जॉब्स ऑप्शन होंगे-

  • डेटा एंट्री ऑपरेटर
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • ऑफिस असिस्टेंट
  • IT/ हेल्प डेस्क सपोर्ट
  • साइबर कैफे ऑपरेटर

इसके अलावा आप कुछ सरकारी नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं जैसे

  • SSC- CHSL
  • रेलवे-क्लर्क
  • बैंक -क्लर्क
  • स्टेट एग्जाम

मेरा एक सुझाव रहेगा कि आप ग्रेजुएशन कर लें क्योंकि कुछ एग्जाम में ग्रेजुएशन की मान्यता जरूरी होगी।

सवाल- BSc एग्रीकल्चर के बाद मेरे पास क्या करियर ऑप्शन रहेंगे और जॉब की क्या ऑपर्च्युनिटी रहेगी?

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर डॉ आशीष श्रीवास्तव बताते हैं-

आप एग्रीकल्चर में मास्टर्स करना चाहते हैं तो आप

  • इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर
  • जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर
  • महात्मा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, चित्रकूट
  • इन यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं।

आपके पास Msc में ऑप्शन कई सारे हैं जैसे

  • एग्रोनोमी
  • हार्टिकल्चर
  • सॉइल साइंस
  • एंटोमोलॉजी
  • प्लांट पैथोलॉजी
  • प्लांट ब्रीडिंग
  • एग्रोलॉजी

आप इनमें से किसी भी विषय में मास्टर्स करके वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि अधिकारी, एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी मैनेजर, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर के तौर पर काम कर सकते हैं।

MANAGE हैदराबाद से आप एग्रीक्लिनिक या एग्री बिजनेस का कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप डेयरी, सॉइल टेस्टिंग लैब, नर्सरी, कीटनाशक इन सभी सेक्टर्स में काम कर सकते हैं। प्राइवेट कंपनियों में भी आपके पास कई सारी जॉब्स के मौके हैं।

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top