man slaps co passenger in indigo mumbai kolkata flight video viral | इंडिगो की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में युवक को पैनिक अटैक आया: साथी यात्री ने उसे थप्पड़ जड़ा, बोला- मुझे परेशानी हो रही थी; Video वायरल


मुंबई16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फ्लाइट में मारपीट की घटना 1 अगस्त की बताई जा रही है। - Dainik Bhaskar

फ्लाइट में मारपीट की घटना 1 अगस्त की बताई जा रही है।

इंडिगो की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट का वीडियो वायरल है। इसमें एक यात्री साथी यात्री को थप्पड़ मारता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शख्य को पैनिक अटैक आया था, उसने शोर मचाया। इससे गुस्साए साथी यात्री ने उसे थप्पड़ जड़ा।

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मुस्लिम शख्स को पैनिक आया हुआ है। वो गैलरी में खड़ा है। उसके आस-पास कुछ एयर होस्टेस भी मौजूद हैं जो उसे असिस्ट कर रही हैं। अचानक से सीट पर बैठ यात्री ने मुस्लिम शख्स को जोरदार थप्पड़ मार दिया।

थप्पड़ के कारण मुस्लिम शख्स और पैनिक हो जाता है। वो जोरों से रोने लगता है। एयर होस्टेस भी घबरा जाता है और सीट पर बैठे यात्री से कहता है आपने ऐसा क्यों किया? अन्य यात्री भी सीट पर बैठे शख्स को गलत व्यवहार के लिए डांटने लगते हैं।

इस पर शख्स कहता है- मुझे परेशानी हो रही थी। अन्य पैसेंजर्स सीट पर बैठे शख्स को गलत हरकत के लिए डांटने लगते हैं। इसके बाद एयर होस्टेस पैनिक अटैक से पीड़ित शख्स को दूसरी सीट पर ले जाकर बिठाती है। साथ ही थप्पड़ मारने वाले यात्री की भी सीट बदल देती हैं।

5 तस्वीरों में पूरी घटना…

तस्वीर 1: पहले एक यात्री पैनिक अटैक से पीड़ित यात्री को थप्पड़ मारता है।

तस्वीर 1: पहले एक यात्री पैनिक अटैक से पीड़ित यात्री को थप्पड़ मारता है।

तस्वीर 2: थप्पड़ मारे वाले शख्स को एयरहोस्टेस डांट लगाती हुई।

तस्वीर 2: थप्पड़ मारे वाले शख्स को एयरहोस्टेस डांट लगाती हुई।

तस्वीर 3: थप्पड़ मारे वाला शख्य कहता है- मुझे उससे परेशानी हो रही थी।

तस्वीर 3: थप्पड़ मारे वाला शख्य कहता है- मुझे उससे परेशानी हो रही थी।

तस्वीर 4: फ्लाइट में मौजूद अन्य पैसेंजर्स थप्पड़ मारे वाले शख्य को डांट लगाते हैं।

तस्वीर 4: फ्लाइट में मौजूद अन्य पैसेंजर्स थप्पड़ मारे वाले शख्य को डांट लगाते हैं।

तस्वीर 5: थप्पड़ मारने वाली व्यक्ति की सीट बदली गई। फ्लाइट के कोलकाता लैंड होने के बाद उसे सुरक्षाकर्मियों को सौंपा गया।

तस्वीर 5: थप्पड़ मारने वाली व्यक्ति की सीट बदली गई। फ्लाइट के कोलकाता लैंड होने के बाद उसे सुरक्षाकर्मियों को सौंपा गया।

इंडिगो ने माफी मांगी

घटना पर इंडिगो ने X पोस्ट में लिखा- हमें अपनी एक फ्लाइट में हुई मारपीट की घटना की जानकारी है। इस तरह का अभद्र व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और सम्मान से समझौता करने वाली किसी भी कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं।

एयरलाइन ने लिखा कि फ्लाइट के कोलकाता लैंड होने के बाद थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया।

………………….. फ्लाइट में अभद्रता की अन्य खबरें…

भारतीय-अमेरिकी पैसेंजर ने फ्लाइट में यात्री का गला दबाया: आरोपी का दावा- मेडिटेशन कर रहा था; पीड़ित की शिकायत पर गिरफ्तार

30 जून को अमेरिकी फ्रंटियर एयरलाइंस में भारतीय मूल के व्यक्ति पर फ्लाइट में दूसरे पैसेंजर के साथ मारपीट और गला दबाने का आरोप लगा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह विवाद उड़ान भरने के कुछ समय बाद हुआ था। फ्लाइट फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही थी। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top