Manish Kashyap got a call from Big Boss | तेजप्रताप, मनीष कश्यप को आया बिग बॉस से बुलावा: मनीष ने सोशल मीडिया पर शेयर की ऑडियो क्लिप; इस बार शो की थीम पॉलिटिक्स से मिलती-जुलती – Bettiah (West Champaran) News


टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 की अनाउंसमेंट हो चुकी है। सलमान खान ने इस साल नेता बनकर शो अनाउंस कर बताया है कि इस बार शो की थीम पॉलिटिक्स से मिलती-जुलती होगी।

.

बिग बॉस 19 के लिए जनसुराज नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप को कॉल आया है। मनीष कश्यप ने शुक्रवार रात अपने सोशल मीडिया X हैंडल से एक ऑडियो क्लिप शेयर की है।

इस क्लिप में उन्होंने दावा किया है कि उन्हें बिग बॉस की टीम से कॉल आया है। बातचीत में एक व्यक्ति खुद को ‘आदिल’ बताते हुए मनीष से बिग बॉस में शामिल होने के लिए एक घंटे की ऑनलाइन मीटिंग का समय मांगता है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप को भी बिग बॉस का बुलावा आया है। खबर है कि सलमान खान ने खुद उन्हें फोन किया। हालांकि, इसे लेकर न बिग बॉस की टीम और न ही तेजप्रताप यादव की ओर से कोई पुष्टि की गई है।

मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बिग बॉस से कॉल आने की जानकारी दी।

मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बिग बॉस से कॉल आने की जानकारी दी।

मनीष कश्यप ने ऑडियो क्लिप शेयर किया

मनीष कश्यप ने ऑडियो शेयर करते हुए लिखा – ‘बिग बॉस से बुलावा आया है।’ ओडियो में कॉल करने वाला खुद का नाम आदिल बता रहा है। उसने कहा- “सर, मैं मुंबई से बोल रहा हू। हमलोग बिग बॉस की कास्टिंग करते हैं। हम जानना चाहते हैं आप इंट्रेस्टेड हैं या नहीं। आपके बात करने का तरीका बहुत सही है, हम चाहते हैं कि आप आए।”

मनीष इस ऑफर कर कहते हैं कि इसके लिए तो मिलकर बात करनी होगी। इसपर आदिल ऑनलाइन मीटिंग के लिए टाइम मांगता है। जिस पर चर्चा होती है। इस दौरान आदिल चुनाव लड़ने पर भी सवाल करता है, जिसके जवाब में मनीष कहते हैं- ‘मैं चुनाव लड़ रहा हूं।’

तेजप्रताप को आया सलमान का कॉल!

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तेज प्रताप यादव को भी बिग बॉस 19 में आने के लिए कॉल आया है। सलमान खान खुद चाहते हैं कि तेजप्रताप नए सीजन में शामिल हो। हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि सलमान उन्हें शो के लिए कई बार फोन कर चुके हैं। वहीं जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा है- वो चुनाव लड़ें या बिग बॉस खेलें, चुनाव के बाद सोचेंगे।

इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव भी है। ऐसे में चर्चा ये भी है कि चुनाव बाद तेजप्रताप वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए भी शो में जा सकते हैं।

बिग बॉस से बुलावे को लेकर कहा जा रहा है कि तेजप्रताप हाल के दिनों में काफी विवादों में रहे हैं। इस बार बिहार में इलेक्शन भी है, और बिग बॉस 19 की थीम पॉलिटिक्स और रिवाइंड होगी।

सलमान खान ने की बिग बॉस 19 की अनाउंसमेंट

टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 की अनाउंसमेंट हो चुकी है। सलमान खान ने इस साल नेता बनकर शो अनाउंस कर बताया है कि इस बार शो की थीम पॉलिटिक्स से मिलती-जुलती होगी। साथ ही सलमान ने ये भी बताया है कि शो 24 अगस्त से शुरू हो रहा है।

सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बिग बॉस 19 का प्रोमो जारी कर लिखा है, ‘लौट आया हूं मैं लेकर बिग बॉस का नया सीजन। और इस बार चलेगी, घरवालों की सरकार।’

प्रोमो में सलमान खान ने नेता के गेट-अप लेकर कहा है, दोस्तों और दुश्मनों हो जाओ तैयार, क्योंकि बनेगी घरवालों की सरकार। टू मच फन होने वाला है यार।

वहीं सलमान ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें लिखा है, ‘मिलते हैं नए मैदान में।’

ये भी हो सकते हैं बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स-

फैसल शेख- पॉपुलर इन्फ्लूएंसर फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू इस साल बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगे। बीते लंबे समय से उनकी और शो के मेकर्स की चर्चा जारी है। इससे पहले फैसल कलर्स चैनल के खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फैसल के आने के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जन्नत जुबैर भी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं। हालांकि दोनों के नाम पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गुरुचरण सिंह- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए गुरुचरण सिंह से भी मेकर्स की बातचीत जारी है। गुरुचरण तब चर्चा में आए थे, जब वो अचानक लापता हो गए। उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। कुछ हफ्तों बाद वो घर लौटे और कहा कि वो अध्यात्म की राह पर निकल गए थे। एक्टर ने कई वीडियोज जारी कर बताया कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

इनके अलावा खुशी दुबे, गौरव तनेजा, अपूर्वा मुखिजा (रेबेल किड), गौरव खन्ना, धनश्री वर्मा, अरिशिफा खान और मिक्की मेकओवर के भी शो में आने की चर्चा है। हालांकि अब तक मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की लिस्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

इन सेलेब्स ने शो में आने की अटकलों पर लगाया विराम

खबरें थीं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इस साल शो का हिस्सा बनेंगी, हालांकि एक्ट्रेस ने खुद इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।एक्ट्रेस ने बिग बॉस 19 में जाने की अफवाहों के बीच अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, सारी अफवाहों को खत्म कर रही हूं। मैं बिग बॉस में नहीं जा रही हूं और न कभी जाऊंगी।

मल्लिका शेरावत से पहले सलमान खान की जय हो को-स्टार डेजी शाह ने भी सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वो बिग बॉस का हिस्सा नहीं बन रही हैं।

बिग बॉस के खबरी पेज की मानें तो इस सीजन के लिए अनिरुद्ध आचार्या और कथावाचक जया कुमारी को भी अप्रोच किया गया था, लेकिन दोनों ने ही शो ठुकरा दिया है। फ्लाइंग बीस्ट नाम से मशहूर गौरव तनेजा ने भी बताया है कि उन्होंने शो का ऑफर रिजेक्ट किया है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top