Himachal Kinnaur Shweta Negi topped All India AYUSH Postgraduate Entrance Examination-2025 | AIAPGET-2025 | हिमाचल की श्वेता आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा की टॉपर बनीं: ST श्रेणी में देशभर में पहला स्थान झटका, 99.69 पर्सेंटाइल हासिल – Kinnaur News



हिमाचल प्रदेश के किन्नौर का डॉ. श्वेता नेगी

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की डॉ. श्वेता नेगी ने अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा-2025 (AIAPGET-2025) में शानदार प्रदर्शन किया है। डॉ. श्वेता ने पूरे देश में अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी में प्रथम रैंक प्राप्त किया है।

.

किन्नौर की श्वेता नेगी ने AIAPGET-2025 में 99.69 पर्सेंटाइल हासिल किए। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। श्वेता खावंगी (कागरा) गांव की रहने वाली हैं। डॉ. श्वेता के के पिता वीरेंद्र सिंह नेगी शिक्षक हैं और माता सुषमा कुमारी नेगी गृहिणी हैं।

रिकांगपिओ से प्रारंभिक शिक्षा

श्वेता की प्रारंभिक शिक्षा रिकांगपिओ में हुई। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल से पूरी की। 12वीं की शिक्षा उन्होंने एसडी पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने कांगड़ा स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला से बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) की डिग्री हासिल की।

आयुर्वेद में मास्टर करेगी डॉ. श्वेता

डॉ. श्वेता अब आयुर्वेद में मास्टर डिग्री करेगी। नेशनल लेवल के इस एग्जाम में श्वेता की उपलब्धि किन्नौर और हिमाचल के लिए गौरव की बात है। ओपन में भी डॉ. श्रुति का 82वां रेंक है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top