1 घंटे पहलेलेखक: हिमांशी पाण्डेय
- कॉपी लिंक

बिग बॉस के बाद रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला एक बार फिर से शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में साथ नजर आएंगे। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने बताया कि एक रिश्ते में जितना प्यार जरूरी होता है, उतना ही कभी-कभी ‘पंगा’ भी जरूरी होता है। इसके अलावा, दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की।
‘पति, पत्नी और पंगा’ शो में आने के लिए आप दोनों ने हामी क्यों भरी?
रुबीना- मुझे बस अपने पति के साथ कुछ अच्छे पल बिताने थे। मैंने सोचा, शो भी हो जाएगा और हम दोनों एक साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम भी बिता पाएंगे।
अभिनव- मैंने करियर में काफी लंबा ब्रेक लिया था। इसके अलावा, जब रुबीना ने कहा कि यह एक मस्ती भरा शो है, तो मुझे लगा कि चलो इसमें हिस्सा ले ही लेते हैं।

आप दोनों में से सबसे ज्यादा पंगे कौन करता है? और क्या ‘सॉरी’ बोलना ज्यादा आसान है या कहना कि ‘तुम सही हो’?
रुबीना- सबसे ज्यादा पंगे तो मैं ही करती हूं और फिर सॉरी बोलकर लड़ाई भी मैं ही खत्म करती हूं। मुझे लगता है कि सॉरी बोलना ज्यादा मुश्किल होता है, क्योंकि उस वक्त हमें अपना ईगो एक तरफ रखकर यह समझना पड़ता है कि हमारा रिश्ता उस लड़ाई से कहीं ज्यादा अहमियत रखता है।
अगर एक दिन के लिए आप दोनों के रोल बदल जाएं, तो एक-दूसरे में क्या बदलाव करना चाहेंगे?
अभिनव- अगर मैं एक दिन के लिए रुबीना बन जाऊं, तो सच कहूं तो मैं उनमें कोई बदलाव नहीं करना चाहूंगा। क्योंकि वो जैसी हैं, बिल्कुल परफेक्ट हैं।
रुबीना- मेरे लिए भी अभिनव जैसे हैं, वैसे ही बहुत अच्छे हैं। बदलाव की जरूरत महसूस नहीं होती। हां, अगर एक दिन उनकी जगह रहूं तो उनके नजरिए से उनकी जिंदगी को देखने जरूर चाहूंगी।
जब रुबीना ने आपको प्रपोज किया, तो आपने उन्हें नौ महीने तक इंतजार क्यों कराया?
अभिनव- सच कहूं तो जब रुबीना ने मुझे प्रपोज किया, उस वक्त मैं बिल्कुल तैयार नहीं था। मुझे लगता है उन नौ महीनों में हम दोनों ही एक-दूसरे को समझने और परखने की प्रक्रिया में थे। ऐसा नहीं था कि सिर्फ मैं ही उन्हें टेस्ट कर रहा था। हम दोनों एक-दूसरे को लेकर आश्वस्त होना चाहते थे। जब ये भरोसा हो गया कि हां हम ये रिश्ता जिंदगीभर निभा सकते हैं, तब मैंने उनके प्रपोजल का जवाब दिया।

शो के प्रोमो में रुबीना कहती नजर आईं कि इंजीनियर्स बिल्कुल रोमांटिक नहीं होते। इसके पीछे कोई खास वजह है?
रुबीना- सोचिए, जो इंसान नौ महीने बाद प्रपोजल का जवाब देता हो, उसमें रोमांस कहां बचता है? हालांकि, यह उनका नेचर है, तो इसे पूरी तरह गलत भी नहीं कह सकते।
अभिनव- मैं इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। रोमांस क्या होता है, ये हमें बॉलीवुड ने बताया है, जैसे शाहरुख खान करता है तो वही रोमांस है। लेकिन मेरा मानना है कि रोमांस करने का अपना तरीका होता है। मुझे किसी फिल्म या किसी और से रोमांस सीखने की जरूरत नहीं है। अगर मेरा तरीका किसी को अच्छा लगता है, तो बढ़िया। वैसे मैं वो इंसान नहीं हूं जो गाने पर डांस करता हो।