Ambala Cantt tehsil office liquor party viral video | SDM Vinesh Kumar | अंबाला की तहसील में शराब पार्टी का VIDEO: हाथ में गिलास लेकर पंजाबी गाने ‘यार बोलदा’ पर झूम रहे; SDM ने जांच बिठाई – Ambala News


हाथ में शराब का गिलास लेकर डांस करते दोनों व्यक्ति।

हरियाणा में अंबाला के सरकारी ऑफिस में शराब पार्टी का वीडियो सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कैंट तहसील में पटवारी के सहायक के कमरे का है। वीडियो में कुछ लोग शराब पीते हुए पंजाबी गाने ‘यार बोलदा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 2

.

अभी यह सामने नहीं आया है कि ये लोग कौन हैं। वीडियो सामने आने के बाद SDM विनेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार सुनील कुमार को जांच सौंपी है। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऑफिस में लगे CCTV कैमरे भी खंगाले जाएंगे।

शराब के नशे में डांस करते दोनों व्यक्ति।

शराब के नशे में डांस करते दोनों व्यक्ति।

3 पॉइंट में जानिए वीडियो में क्या दिख रहा…

  • 2 डांस कर रहे, तीसरा वीडियो बना रहा: शराब पार्टी का 45 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 2 व्यक्ति हाथ में शराब का गिलास लेकर डांस कर रहे हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। पीछे पंजाबी गाना ‘तू नीं बोलदी रकाने, तू नीं बोलदी, तेरे च तेरा यार बोलदा’ बज रहा है।
  • डांस करते हुए गाना भी गा रहे: डांस कर रहे दोनों व्यक्ति 50 से 55 साल के बीच के लग रहे हैं। दोनों हंस रहे हैं और डांस करते हुए गाना भी गा रहे हैं। अचानक डांस करने वाला एक व्यक्ति वीडियो बना रहे व्यक्ति को कुछ कहता है, लेकिन गाने की आवाज में उसकी बात समझ में नहीं आती।
  • टेबल पर 2 लोग शराब पीते दिखे: इसके बाद वीडियो का दूसरा फ्रेम आ जाता है, जिसमें टेबल पर 2 व्यक्ति बैठे हैं। काले रंग की शर्ट पहने युवक उनके गिलास में शराब डाल रहा है। टेबल पर बैठे दोनों व्यक्ति पहले डांस कर रहे दोनों लोगों से अलग दिख रहे हैं। टेबल पर बैठे एक व्यक्ति ने आसमानी रंग की शर्ट पहनी है और दूसरे ने सफेद रंग की शर्ट डाली हुई है, जबकि पहले जो 2 व्यक्ति डांस कर रहे थे, उन्होंने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई थी।
टेबल के पास बैठे 2 लोगों के गिलास में शराब डालता युवक।

टेबल के पास बैठे 2 लोगों के गिलास में शराब डालता युवक।

SDM बोले- पटवारियों से पूछताछ होगी SDM विनेश कुमार ने कहा- “वीडियो में कौन-कौन है, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। नायब तहसीलदार पटवारी और सहायकों से इस बात की जानकारी जुटा रहे हैं। वीडियो में दिख रहे लोगों की पुष्टि के लिए सभी पटवारियों से भी पूछताछ की जाएगी। यदि कोई पटवारी शामिल है तो उसपर गाज गिरना तय है।

ये वीडियो अभी हाल-फिलहाल का तो नहीं है, लेकिन जब का भी है, ये सब जांच का हिस्सा है। अभी तक की बात में यह पता चल रहा है कि ये वीडियो तकरीबन 2-3 माह पुराना है।”

तहसील में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक जिस उपमंडल कार्यालय में तहसील है, उसमें 25 से अधिक सरकारी अधिकारियों के कार्यालय हैं। यहां SDM, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ट्रेजरी ऑफिसर, DSP, RTO समेत कई अधिकारी बैठते हैं। तहसील के अंदर बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक है। 2024 में सरकार ने ऑर्डर जारी कर कहा था कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कामों के लिए किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं रखेगा।

आदेश में यह भी कहा गया कि कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। आदेश न मानने वालों को सरकार ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

तहसील में एंट्री पर रोक के ऑर्डर की कॉपी…

————————

ये खबर भी पढ़ें :-

हरियाणा में बिजली निगम क्लर्क की रिश्वतखोरी की VIDEO रिकॉर्डिंग:बोला- तुम्हारे बचाऊंगा, महकमे के खाऊंगा; फोन पर नहीं, दफ्तर आकर बात करना

हरियाणा के कैथल जिले में बिजली निगम के क्लर्क का रिश्वत मांगते हुए का एक वीडियो सामने आया है। इसमें क्लर्क एक उपभोक्ता से बिजली कनेक्शन दोबारा शुरू कराने के एवज में 55 हजार रुपए की मांग कर रहा है। इसमें यह भी सुनाई दे रहा है कि क्लर्क उस उपभोक्ता से कार्यालय आकर बात करने को कह रहा है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top