H&M Department Manager Vacancy; Job Location Jodhpur, Annual Salary up to 9 Lakh | प्राइवेट नौकरी: H&M में डिपार्टमेंट मैनेजर की वैकेंसी; जॉब लोकेशन जोधपुर, एनुअल सैलरी 9 लाख तक

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • H&M Department Manager Vacancy; Job Location Jodhpur, Annual Salary Up To 9 Lakh

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

H&M ने यूपी लोकेशन के लिए डिपार्टमेंट मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट को सेल्स और प्रॉफिट से रिलेटेड सभी गोल्स को पूरा करना होगा।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • डिपार्टमेंट मैनेजर को सभी कलीग्स और कस्टमर्स को लीड करना होगा।
  • टीम के परफॉर्मेंस को इवैल्‍युएट करना, रेगुलर फीडबैक लेना और ट्रेनिंग से डेवलपमेंट को बढ़ाना।
  • सेल्स और प्रॉफिट को एनालाइज करना।
  • हेल्थ और सेफ्टी, लीगल सिक्योरिटी को H&M के मुताबिक बनाए रखना।
  • स्टोर मैनेजर को इनपुट देना और सेल्स ट्रेंड को बनाए रखना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस :

  • 2 साल से अधिक का एक्सपीरियंस भी जरूरी है।
  • टीमों का मैनेजमेंट करने का पिछला अनुभव।
  • इस पोस्ट के लिए CV इंग्लिश में भेजना होगा और इसकी लास्ट डेट 5 अक्टूबर है।

​​​​सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक H&M में डिपार्टमेंट मैनेजर की एनुअल सैलरी 3.8 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

ग्लोबल बेनिफिट्स :

कंपनी के सभी एम्प्लॉई को H&M से जुड़े ब्रांडस पर छूट दी जाएगी। ये अलग-अलग देशों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

जॉब लोकेशन :

ये पोस्ट जोधपुर, राजस्थान के लिए होगी, जो परमानेंट पोस्ट होगी।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी :

H&M एक फैशन ब्रांड है, ये अपने फास्ट फैशन बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है। कंपनी एक्सेसरीज और होमवेयर उपलब्ध कराती है। साथ ही ये 75 देशों में हजारों स्टोर ऑपरेट करती है।

प्राइवेट नौकरी की ये खबर भी पढ़ें….

IDFC FIRST Bank में एसोसिएट रिलेशनशिप मैनेजर की वैकेंसी; एनुअल सैलरी 16 लाख तक, जॉब लोकेशन यूपी

IDFC FIRST Bank ने एसोसिएट रिलेशनशिप मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के ऊपर हाई क्वालिटी क्लाइंट सर्विस और कस्टमर रिटेंशन की जिम्मेदारी होगी। पूरी खबर पढ़ें…

सरकारी नौकरी की ये खबर भी पढ़ें….

इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के 260 पदों पर भर्ती; सैलरी 1 लाख 10 हजार, 9 अगस्त से करें अप्लाई

इंडियन नेवी की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (Navy Short Service Commission Officers- JUN 2026 (AT 26) COURSE) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top