daaku maharaaj ott release fans question urvashi rautela absence from poster | डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज का एलान: पोस्टर से गायब दिखीं उर्वशी रौतेला; यूजर्स बोले- लीड एक्ट्रेस कहां गई?


30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म डाकू महाराज 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया, जिसमें उर्वशी रौतेला नजर नहीं आईं। इस पोस्टर को देखकर यूजर्स हैरान रह गए और उन्होंने सवाल उठाया कि उर्वशी रौतेला पोस्टर में क्यों नहीं हैं।

दरअसल, नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म डाकू महाराज का पोस्टर शेयर किया। इसके कैप्शन में जहां एक तरफ फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट किया गया तो दूसरी ओर पोस्टर से फिल्म की लीड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ही गायब नजर आईं।

इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। एक ने लिखा, ‘भारत की पहली महिला, जिन्हें 105 करोड़ से ज्यादा की फिल्म के पोस्टर से हटा दिया गया है।’, दूसरे ने लिखा, ‘फिल्म के पोस्टर से उर्वशी क्यों गायब हैं?’, जबकि तीसरे ने लिखा, ‘लीड हीरोइन कहां गई, जिनके दम पर इस फिल्म ने 105 करोड़ कमाए थे?’

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थीं उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला से सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल किया गया था। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने फिल्म डाकू महाराज के कलेक्शन की बात की थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म के कलेक्शन और उसकी सफलता को देखते हुए उनके पापा ने उन्हें रिंग वॉच और मां ने हीरे से जड़ी रोलेक्स गिफ्ट की है। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया गया था।

12 जनवरी को रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें, डाकू महाराज फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस मूवी को हिंदी बेल्ट में छोड़कर बाकी अन्य सभी भाषाओं में रिलीज किया गया। हालांकि, फिर 24 जनवरी को यह फिल्म अपने हिंदी वर्जन में भी रिलीज की गई।

इस फिल्म में नंदमुरी बालाकृष्णा, उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल और दुलकर सलमान अहम किरदारों में नजर आए थे। लेकिन इस फिल्म के गाने दबिड़ी दिबिड़ी को काफी अलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस गाने को अश्लील और घटिया बताया था।

————

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

उर्वशी रौतेला का नया गाना देख भड़के फैंस:कहा- कोरियोग्राफी अश्लील और घटिया, साउथ की डाकू महाराज के गाने में नंदमुरी बालाकृष्णा के साथ नजर आईं

हाल ही में साउथ फिल्म डाकू महाराज का गाना दबिड़ी दिबिड़ी रिलीज हुआ है। नए गाने में फिल्म के लीड एक्टर नंदमुरी बालाकृष्णा के साथ उर्वशी रौतेला डांस करती नजर आई हैं। हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस इस गाने को अश्लील और घटिया कह रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top