Amitabh and Sanjay did not shoot any scene together | अमिताभ-संजय ने साथ में कोई सीन शूट नहीं किया: शूटआउट एट लोखंडवाला की शूटिंग का किस्सा, डायरेक्टर बोले- सेट पर दोनों अलग समय आते थे


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में संजय दत्त ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। हालांकि दोनों ने एक भी सीन साथ में शूट नहीं किया था। इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने कहा- इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के बहुत से सीन्स हैं। लेकिन सेट पर उनकी कभी संजय दत्त से मुलाकात नहीं हुई।

अमित जी दोपहर 2 बजे आते थे, जबकि संजय दत्त शाम 6 बजे आते थे। वहीं अमित जी शाम 5:30 बजे सेट से चले जाते थे। दोनों ने कभी भी एक भी सीन साथ शूट नहीं किया। लेकिन जब आप फिल्म देखेंगे तो आप उन्हें पूरी फिल्म में एक साथ देखेंगे।

साथ वाले सीन्स को बॉडी डबल्स के जरिए फिल्माया

अपूर्व लखिया ने कहा, ‘साथ के सीन्स के लिए हमने संजय दत्त और अमित जी के बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था। अरबाज खान और सुनील शेट्टी सेट पर अपने हर सीन्स के लिए मौजूद रहते थे। फिल्म में आप उनके जो भी सीन देखेंगे होंगे, वो हमने सिर्फ दो दिन में शूट कर लिए थे। हमने एक दिन में लगभग 30-40 सीन्स शूट किए थे।’

खुद के डायलॉग्स को-एक्टर्स के साथ बांट लेते थे संजय दत्त

अपूर्व लखिया ने कहा, ‘अमित जी स्क्रिप्ट के हिसाब से अपनी सभी लाइनें याद रखते थे। हालांकि संजय दत्त अपनी लाइनें सुनील शेट्टी और अरबाज खान में बांट देते थे क्योंकि वे इसे याद नहीं कर पाते थे। लास्ट में, 5 पन्नों को पढ़ने के बाद वे यह कहते थे- क्या आप मुझ पर मुकदमा करने जा रहे हैं? इधर अरबाज और सुनील डर जाते थे कि अब उन्हें संजय दत्त के कहने पर उनकी जगह अमित जी के साथ सीन्स करने पड़ेंगे। तो संजय दत्त इस तरह के शख्स हैं।’

बॉक्स ऑफिस पर हिट थी फिल्म

2007 में रिलीज हुई फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला 18 करोड़ के बजट में बनी थी। फिल्म ने दुनियाभर में 46.04 करोड़ की कमाई थी। फिल्म में विवेक ओबेरॉय, तुषार कपूर और अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर्स भी दिखे थे।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top