Dharmendra used to drink alcohol secretly on the set | सेट पर छिपकर शराब पीते थे धर्मेंद्र: मौसमी चटर्जी ने रंगे हाथों पकड़ा तो एक्टर ने कहा था- बीयर नहीं, लस्सी पी रहा हूं


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने बताया था कि वे फिल्म शोले के सेट पर छिपकर शराब पीते थे। एक बार उन्होंने 12 बोतल शराब पी ली थी। वहीं एक बार किसी फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने उन्हें शराब पीते हुए पकड़ लिया था। धर्मेंद्र ने कहा था- अगर प्यार और शराब का अस्तित्व नहीं होता, तो क्या जीवन जीने लायक होता।

हमारे कैमरामैन जिम, फिल्म शोले में हमारे साथ काम कर रहे थे। वे सेट पर 5-6 शराब की बोतलें जरूर लाते थे। मैं सेट पर छिप-छिप कर उनके स्टॉक से शराब पी लेता था। यह बातें धर्मेंद्र ने शो आप की अदालत में कही थीं।

एक दिन धर्मेंद्र ने पी थी 12 बोतल शराब

एक दिन किसी ने धर्मेंद्र से कहा कि उन्होंने 12 बोतल शराब पी ली है तो उन्होंने सरप्राइज होकर कहा था- यह कैसे हुआ। मुझे नहीं पता।

धर्मेंद्र ने कहा था- बीच में मैं 6 महीने के लिए शराब पीना छोड़ता हूं। बैडमिंटन खेलता और पसीना बहाता और फिर शुरू हो जाता हूं। मैं थोड़ा एक्सट्रीम हूं।

मौसमी ने सेट पर धर्मेंद्र को बीयर पीते हुए पकड़ा

धर्मेंद्र ने यह भी खुलासा किया था कि एक बार मौसमी चटर्जी ने सेट पर उन्हें बीयर पीते हुए पकड़ लिया था। उन्होंने कहा था, ‘एक दिन दोपहर में मुझे बीयर पीने का मन हुआ। मैंने प्रोडक्शन टीम से कहा था कि बीयर को झागदार बनाएं ताकि वह लस्सी की तरह दिखे।

जब मैंने बीयर पीना शुरू किया तो मौसमी ने मुझे देख लिया और कहा- धर्मेंद्र, यह क्या पी रहे हो। मैंने झूठ बोला कि लस्सी पी रहा हूं। इस पर मौसमी ने कहा- अच्छा, थोड़ी मुझे भी देना। मैं जोर से हंसा और उसे बताया कि मैं बीयर पी रहा हूं। बीयर पीने से कुछ नहीं होता।’



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top