Achanta Sharath Kamal announces retirement | अचंता शरत कमल ने संन्यास की घोषणा की: टेबल टेनिस में खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल


59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के मशहूर टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने बुधवार, 5 फरवरी को पेशेवर टेबल टेनिस से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी ‘वर्ल्ड टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर, चेन्नई’ उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

इस टूर्नामेंट के साथ ही 2 दशकों से अधिक लंबे उनके शानदार करियर का अंत हो जाएगा। वर्ल्ड टेबल टेनिस यानी WTT इवेंट 25 से 30 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

2002 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई

राष्ट्रीय टीम से उन्हें बुलावा 2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले आया, जहां उन्हें 16-सदस्यीय संभावित प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया था। कमल ने 2002 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई और हालांकि फाइनल में उन्हें हार जरूर मिली, लेकिन इसके बावजूद उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया।

शरत कमल ने 2003 में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता

  • इसके अलावा 2004 कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पहला अंतरराष्ट्रीय पदक अपने नाम किया।
  • 2004 एथेंस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
शरत कमल ने 4 साल की उम्र में टेबल टेनिस खेलना शुरू किया था।

शरत कमल ने 4 साल की उम्र में टेबल टेनिस खेलना शुरू किया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 11 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं कमल

  • 2006 मेलबर्न – पुरुष एकल में गोल्ड मेडल।
  • 2010 दिल्ली – पुरुष टीम में गोल्ड मेडल।
  • 2018 गोल्ड कोस्ट- पुरुष टीम में गोल्ड मेडल, पुरुष युगल (जी. साथियान के साथ) में गोल्ड मेडल और पुरुष एकल में ब्रॉन्ज मेडल।
  • 2022 बर्मिंघम – पुरुष टीम में गोल्ड मेडल, पुरुष एकल में गोल्ड मेडल, मिश्रित युगल (श्रीजा अकुला के साथ) में गोल्ड मेडल और पुरुष युगल (जी. साथियान के साथ) में सिल्वर मेडल।

एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं कमल

  • 2018 जकार्ता – पुरुष टीम में ब्रॉन्ज मेडल।
  • 2023 हांगझोउ – पुरुष युगल (जी. साथियान के साथ) में ब्रॉन्ज मेडल।

2020 में पहली बार वर्ल्ड टॉप 30 में पहुंचे थे कमल

  • 2004 और 2009 में कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते।
  • 2007 में अमेरिकी ओपन में खिताब जीता।
  • 2010 में मिस्र ओपन में खिताब जीता।
  • 2011 में स्पेन ओपन में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
  • 2015 में स्वीडिश ओपन में शानदार प्रदर्शन किया।
  • 2020 में पहली बार वर्ल्ड टॉप 30 में पहुंचे।

टोक्यो ओलंपिक में तीसरे दौर तक पहुंचे थे कमल

  • 2004 एथेंस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • 2008 बीजिंग ओलंपिक में क्वालीफाई किया, लेकिन पदक नहीं जीत सके।
  • 2016 रियो ओलंपिक में पहले दौर में बाहर हुए।
  • 2020 टोक्यो ओलंपिक – तीसरे दौर तक पहुंचे।

10 बार के नेशनल चैंपियन रह चुके हैं कमल

अचंता शरत कमल 10 बार के नेशनल चैंपियन (2003, 2004, 2006, 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2015, 2022) बनें। वे भारत के सबसे सफल टेबल टेनिस खिलाड़ी माने जाते हैं।

टेबल टेनिस में खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय

  • 2004 में अर्जुन पुरस्कार 🏆
  • 2019 में पद्म श्री 🏆
  • 2022 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (टेबल टेनिस में यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय)।

ये खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प सरकार में शिक्षा मंत्री बनेंगी लिंडा मैकमाहोन: WWE की को-फाउंडर और CEO रह चुकी हैं; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

अमेरिकी सीनेट ने सोमवार 3 मार्च, 2025 को लिंडा मैकमाहोन (Linda McMahon) को देश की नई सेक्रेटरी ऑफ एजुकेशन के रूप में मंजूरी दे दी है। प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की करीबी मानी जाने वाली मैकमाहोन को 51-45 के मतों से मंजूरी मिली हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top