Cheating for the test of love | मोहब्बत की परीक्षा के लिए चीटिंग: गर्लफ्रेंड के भाई की जगह हरियाणा बोर्ड का एग्जाम देने पहुंचे; 34 लोग गिरफ्तार


47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा बोर्ड एग्जाम में दूसरे स्टूडेंट की जगह एग्जाम देने के जुर्म में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी 10वीं का बोर्ड एग्जाम दे रहे थे।

गिरफ्तार होने वाले लोगों ने पुलिस को चीटिंग करने के अलग-अलग कारण बताएं हैं। इनमें ज्यादातर लोगों ने बताया कि वो अपनी मोहब्बत का सबूत देने के लिए किसी दूसरे की जगह एग्जाम देने पहुंचे हैं। वहीं कुछ लोग अपने रिश्तेदार और दोस्तों के लिए ऐसा करते पाए गए।

गर्लफ्रेंड के भाई की जगह लिख रहे थे एग्जाम

जिन 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से 6 नाबालिग हैं। गिरफ्तार लोगों में कई लड़कों ने ये माना कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर उसके भाई की जगह एग्जाम देने गए थे ताकी गर्लफ्रेंड को साबित कर सकें कि वो उससे कितना प्यार करते हैं और उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं।

ये मामला नूह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल का है जहां चीटिंग की घटना सामने आई थी। पिछले दिनों हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं दोनों के पेपर लीक हुए थे। इसके बाद शिक्षा विभाग एक्टिव हो गया था।

79 स्टूडेंट्स चीटिंग करते पाए गए

हरियाणा बोर्ड एग्जाम में राज्य के 2,93,000 स्टूडेंट्स इस साल बैठ रहे हैं। सोमवार को 10वीं का बोर्ड का इंग्लिश का पेपर दोपहर 12.30 से 3.30 बजे की शिफ्ट में हुआ था। इसमें राज्य के अलग-अलग हिस्सों के 79 स्टूडेंट्स चीटिंग करते हुए पाए गए थे। कई सेंटरों पर पुलिस बुलाई गई थी।

इससे पहले 28 फरवरी को बोर्ड का 12वीं का मैथ्स का पेपर भी लीक हो गया था जिसके बाद 32 अधिकारयों को सस्पेंड किया गया था। इनमें 4 डीएसपी और 25 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

सेंटर पर चीटिंग कराते पेरेंट्स के वीडियो वायरल

पेपर लीक के अलावा हरियाणा के अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स के कुछ वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में कोई दीवार पर चढ़ता, कोई खिड़कियों से झांकता और कोई पर्चियां पास करता नजर आ रहा है। ये बोर्ड देने वाले स्टूडेंट्स के पेरेंट्स या अन्य लोग हैं जो बच्चों को चीटिंग कराने का प्रयास करते साफ नजर आ रहे हैं। इससे पहले पिछले साल भी इस तरह की वीडियोज काफी वायरल हुए थे।

एजुकेशन की ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

1. NEET-UG एग्जाम 2025:रजिस्ट्रेशन करने की आज आखिरी तारीख; 9 से 11 मार्च तक मिलेगा करेक्शन का मौका

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 के लिए अप्लाई करने की आज आखिरी तारीख है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top