Hollywood actress Pamela Bach found dead in her home | हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला बाख का निधन: घर में मृत पाई गईं, एक्स हसबैंड डेविड हैसलहोफ ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेवॉच फेम एक्ट्रेस पामेला बाख बुधवार को हॉलीवुड हिल्स स्थित अपने घर में मृत मिली हैं। एक्ट्रेस, डेविड हैसलहोफ की एक्स वाइफ थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 62 साल की एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है।

हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला ने सुसाइड किया

हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार लॉस एंजिल्स मेडिकल एग्जामिनर के कार्यालय में एक्ट्रेस की मौत के कारण जानने के लिए जांच की गई। जांच में सामने आया कि एक्ट्रेस ने खुदकुशी की है। हालांकि, उनके सुसाइड करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

एक्स हसबैंड ने दी मौत की जानकारी

एक्ट्रेस की मौत की जानकारी उनके एक्स हसबैंड डेविड हैसलहोफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है। उन्होंने लिखा- ‘हमारा परिवार हाल ही में पामेला हैसलहोफ के निधन से बहुत दुखी है। हम इस कठिन समय के दौरान मिले प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हैं। लेकिन हम इस समय से गुजरने और शोक मनाने के लिए प्राइवेसी चाहते हैं।’

बता दें, पामेला बाख को पामेला हैसलहोफ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने हॉलीवुड की फेमस मूवी ‘द यंग एंड द रेस्टलेस’ में भी काम किया है।

साल 2006 में हुआ था डेविड हैसलहोफ से तलाक

पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस की शादी डेविड हैसलहोफ से दिसंबर 1989 में हुई थी। हालांकि ये शादी ज्यादा टाइम तक नहीं चल पाई थी और जनवरी साल 2006 में दोनों का तलाक हो गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपल के बीच झगड़े की वजह से तलाक हुआ था। एक्ट्रेस ने डेविड पर घरेलू हिंसा करने के भी आरोप लगाए थे। कपल की दो बेटी भी हैं टेलर और हेली।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top