- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Keep Yourself Restrained, Organized And Disciplined, We Can Control Ourselves With Knowledge
हरिद्वार51 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्वयं को व्यवस्थित, संतुलित, मर्यादित रखें। खुद पर अंकुश रहना चाहिए। हम ज्ञान से स्वयं पर नियंत्रण रख सकते हैं। इसलिए स्वयं को व्यस्थित रखें। व्यवस्थित होने का अर्थ है। हमारे सही विचार और संकल्प हों। हमारे निर्णय सही और समय पर हों। जो व्यक्ति ठीक समय पर सही निर्णय कर लेते हैं और बड़ा लक्ष्य बनाकर उसे पाने के लिए काम शुरू कर देता है, बस वही व्यक्ति आगे जाता है। इसलिए लक्ष्य को सर्वोपरि रखें।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए लक्ष्य पूरा होने तक किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…