director ar murugadoss reveals Salman Khan starrer film sikandar is completely original story | किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं सलमान खान की ‘सिकंदर’: डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास ने किया खुलासा, बोले- एकदम ओरिजिनल स्टोरी है


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसी बीच दावा किया जा रहा था कि यह फिल्म थलपति विजय की सरकार और प्रभास की सालार से प्रेरित है। इतना ही नहीं, यह उसका रीमेक है। अब इस मामले में खुद फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह कोई रीमेक नहीं, बल्कि एकदम ओरिजिनल स्टोरी है।

इंडिया टुडे के मुताबिक, डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास ने कहा, ‘यह पूरी तरह ओरिजिनल स्टोरी है। सिकंदर का हर सीन, हर फ्रेम ऑथेंटिक तरीके से डिजाइन और एक्सीक्यूट किया गया है, ताकि दर्शकों को एक फ्रेश एक्सपीरियंस मिले। यह किसी फिल्म का रीमेक या अडैप्टेशन नहीं है।

फिल्म की ओरिजिनालिटी का एक बड़ा हिस्सा इसका दमदार बैकग्राउंड स्कोर है, जिसे बेहद टैलेंटेड संतोष नारायणन ने तैयार किया है। उनकी म्यूजिक इस फिल्म के एनर्जी से भरे टोन और धमाकेदार विजुअल्स को परफेक्टली मैच करती है, जिससे हर सीन का इमोशनल इम्पैक्ट और भी बढ़ जाता है।’

ईद पर आएगी फिल्म सिकंदर

फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘गजनी’, ‘हॉलीडे’ और ‘अकीरा’ जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं। वहीं, साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं।

फिल्म के गाने ने मचाया धमाल

हाल ही में सिकंदर का एक नया गाना ‘मेरी जोहरा जबी’ सामने आया है, जिसे देखकर सलमान खान के फैंस काफी खुश है। दर्शकों को सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी काफी पसंद भी आ रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top