Samantha is erasing the sign of love with Naga Chaitanya, got laser for removing matching tattoo | सामंथा मिटा रही हैं नागा चैतन्य से प्यार की निशानी: मैचिंग टैटू करवा रही हैं रिमूव, कभी कहा था- ये हमारे लिए बहुत स्पेशल है


55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सामंथा रुथप्रभु ने साल 2017 में साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य से शादी की थी। शादी के करीब 4 साल बाद 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया। नागा चैतन्य शोभिता धूलिपाला से शादी कर जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, वहीं अब सामंथा उनसे जुड़ी यादें मिटा रही हैं। सामंथा ने शादी के बाद नाग चैतन्य के साथ मैचिंग टैटू बनवाया था, जिसे वो लेजर ट्रीटमेंट के जरिए रिमूव करवा रही हैं।

सामंथा रुथप्रभु ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। सामने आईं तस्वीरों में उनकी कलाई पर बना टैटू धुंधला नजर आ रहा है।

तस्वीरों से साफ है कि सामंथा अब इस टैटू से छुटकारा पाना चाहती हैं। वो लेजर के जरिए टैटू हटवा रही हैं और ये टैटू जल्द ही पूरी तरह मिट जाएगा।

सामंथा-नागा के लिए बेहद खास था ये टैटू

बताते चलें कि सामंथा ने नागा चैतन्य से शादी के बाद ये टैटू बनवाया था, जो उन दोनों के लिए बेहद खास था। कोविड के दौरान सामंथा ने फैंस के लिए ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन रखा था। इस दौरान एक फैन ने उनसे टैटू की मीनिंग पूछी थी।

इसके जवाब में सामंथा ने कहा था, मेरे टैटू का मतलब है अपनी रियलिटी बनाना। ये मैंने और चै (नागा चैतन्य) ने साथ में बनवाया है। ये हमारे लिए वाकई बहुत स्पेशल है।

सामंथा रुथप्रभु और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम में अक्किनेनी लगा लिया था। अक्टूबर 2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही दोनों ने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथप्रभु जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ वेब सीरीज रक्त ब्रह्मांड में नजर आएंगी। बीते साल सामंथा को वरुण धवन के साथ सिटाडेलः हनी बनी में नजर आई थीं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top