Hearing in Mumbai High Court today, father demanded CBI investigation on 4 people including Aditya Thackeray | दिशा सालियान केस: आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई, पिता ने आदित्य ठाकरे समेत 4 लोगों पर CBI जांच की मांग की


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिशा सालियान की संदिग्ध मौत के मामले में आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। दिशा के पिता, सतीश सालियान ने CBI जांच की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें आदित्य ठाकरे समेत चार प्रमुख व्यक्तियों के खिलाफ जांच की बात की गई है।

साल 2020 में दिशा की मौत को आत्महत्या बताया गया था, लेकिन परिवार ने कई सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि मौत को आत्महत्या के रूप में दबाने की कोशिश की गई और इसमें शक्तिशाली लोगों का हाथ हो सकता है।

सतीश सालियान का कहना है कि इस मामले में कई अहम सबूत गायब कर दिए गए, जो सच्चाई को उजागर कर सकते थे। सतीश और उनके वकील निलेश ओझा ने कहा कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर मामले से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत सौंपेंगे।

ओझा ने कहा, ‘हमारे पास महत्वपूर्ण और अतिरिक्त सबूत हैं, लेकिन हम इन्हें फिलहाल सार्वजनिक नहीं कर सकते क्योंकि इससे मामले पर असर पड़ सकता है।’

उन्होंने पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। ओझा का कहना है कि परमबीर सिंह और उनके सहयोगियों ने दिशा की मौत को आत्महत्या के रूप में दबाने की कोशिश की थी।

ओझा ने यह भी दावा किया कि फरवरी 2021 में जारी की गई क्लोजर रिपोर्ट को वापस लिया गया है और मामले से जुड़े झूठे प्रचार की बात कही।

कौन थीं दिशा सालियान?

28 साल की दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं, जिन्हें खासकर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने के लिए जाना जाता था। सुशांत ने दिशा की मौत के छह दिन बाद अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कथित तौर पर आत्महत्या की थी।

दिशा ने फिल्म ‘जज्बा’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और एक्टर वरुण शर्मा के साथ भी काम किया था। मुंबई पुलिस ने दिशा और सुशांत की मौत के बीच कोई संबंध नहीं बताया था।

दिशा अपने माता-पिता के साथ दादर में रहती थीं और कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उनका मंगेतर रोहन रॉय भी उनके साथ रहने आया था।

रोहन ने मुंबई के मालाड वेस्ट के रीजेंट गैलेक्सी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर एक फ्लैट खरीदा था, जहां वे शादी के बाद रहने वाले थे। लेकिन वही फ्लैट वह जगह बन गई, जहां दिशा की मौत हुई।

8 जून 2020 को दिशा की मौत

8 जून 2020 को दिशा मलाड के एक अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से गिरकर मरी थीं। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। उस समय दिशा के पिता ने जांच को संतोषजनक माना था।

लेकिन कुछ दिन बाद दिशा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह दोस्तों के साथ डांस करती नजर आ रही थीं। वीडियो में उनका बॉयफ्रेंड रोहन भी था और दावा किया गया कि यह वीडियो उनकी मौत से एक घंटे पहले का था।

वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठे कि जब वह खुश थीं, तो आत्महत्या क्यों की? हालांकि, इस वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

2022 में भाजपा नेता नितेश राणे ने दिशा की मौत को लेकर कई आरोप लगाए थे। इसे एंटीलिया केस से जोड़ते हुए बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे से भी जोड़ा था।

अब दिशा के पिता का कहना है कि दिशा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की गई थी। याचिका में सूरज पांचोली, डिनो मोर्या और मुंबई पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top