Maharashtra PSC recruits 3,511 posts; 40 vacancies in DRDO; West Bengal Board 10th result released | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: महाराष्ट्र PSC में 3,511 पदों पर भर्ती; DRDO में 40 वैकेंसी; पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Maharashtra PSC Recruits 3,511 Posts; 40 Vacancies In DRDO; West Bengal Board 10th Result Released

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में 3,511 पदों पर भर्ती और DRDO में अप्रेंटिस की 40 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात केरल में पहले सेमी ऑटोमैटिक ट्रांसशिपपोर्ट के उद्घाटन की और टॉप स्टोरी में जानकारी पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट की।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी ने पहले सेमी ऑटोमैटिक ट्रांसशिपपोर्ट का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 2 मई को केरल के तिरुवनंतपुरम में 8,900 करोड़ की लागत से बने विझिनजाम इंटरनेशनल डीप सी-वाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट का उद्घाटन किया।

'विझिनजाम इंटरनेशनल डीप सी-वाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट' देश का पहले सेमी ऑटोमैटिक ट्रांस शिपमेंट पोर्ट है।

‘विझिनजाम इंटरनेशनल डीप सी-वाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट’ देश का पहले सेमी ऑटोमैटिक ट्रांस शिपमेंट पोर्ट है।

  • इसे भारत के समुद्री व्यापार को बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाने के लिए बनाया गया है।
  • केरल के कार्यक्रम के बाद पीएम आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हुए, जहां 58 हजार करोड़ के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
  • साथ ही, अमरावती कैपिटल सिटी के निर्माण कार्यों की रीलॉन्चिंग भी की।
  • इससे पहले 1 मई की रात पीएम केरल पहुंचे थे।
  • इस दौरान तिरुअनंतपुरम हवाई अड्डे पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय मंत्री जार्ज कुरियन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनका स्वागत किया।

2. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गिरिजा व्यास का निधन हुआ

1 मई को पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास का निधन हो गया है।

डॉ. गिरिजा 78 साल की थीं।

डॉ. गिरिजा 78 साल की थीं।

  • डॉ. गिरिजा व्यास उदयपुर से तीन बार सांसद और दो बार विधायक रह चुकी हैं।
  • वो 31 मार्च को गणगौर पूजा के दौरान आग की चपेट में आ गई थीं, जिससे उनका शरीर लगभग 90% तक जल गया था।
  • नरसिम्हा राव सरकार में उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली UPA-2 सरकार में शहरी आवास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्रालय की जिम्मेदारी निभाई।
  • डॉ. व्यास राष्ट्रीय महिला आयोग की दो कार्यकाल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रही है।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में 3,511 पदों पर भर्ती

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने पशुधन विकास अधिकारी और असिस्टेंट प्रोफेसर के 3,511 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नामपदों की संख्या

पशुधन विकास अधिकारी

279
असिस्टेंट प्रोफेसर716

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पशुधन विकास अधिकारी :

  • वेटरनरी साइंस या वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी में बैचलर डिग्री

असिस्टेंट प्रोफेसर :

  • संबंधित क्षेत्र में एमडी, एमएस, डीएनबी या पीएचडी की डिग्री
  • मेडिकल कॉलेज से सीनियर रेजिडेंट का एक साल का अनुभव

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 40 साल

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • स्क्रीनिंग टेस्ट
  • इंटरव्यू

सैलरी :

  • पशुधन विकास अधिकारी : 56,100 – 1,77,500 रुपए प्रतिमाह
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 57,700 – 1,82,200 रुपए प्रतिमाह

2. DRDO में अप्रेंटिस की 40 पदों पर भर्ती

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO में 40 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार NATS की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ये अप्रेंटिसशिप 1 साल के लिए की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस : 20 पद
  • कंप्यूटर साइंस : 7 पद
  • फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी : 2 पद
  • प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी : 1 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस : 3 साल का डिग्री, डिप्लोमा
  • कंप्यूटर साइंस : 3 साल का डिप्लोमा
  • फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी : 3 साल का डिप्लोमा, आईटीआई सर्टिफिकेट
  • प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी : 3 साल का डिप्लोमा

स्टाइपेंड :

पद के अनुसार 8000 – 9000 रुपए प्रतिमाह

एज लिमिट :

  • अधिकतम 28 साल
  • एससी, एसटी को 3 साल की छूट
  • ओबीसी को 5 साल की छूट

सिलेक्शन प्रोसेस

  • क्वालिफिकेशन के बेसिस पर शॉर्टलिस्टिंग
  • रिटन टेस्ट या इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. सड़क से पाकिस्‍तान का झंडा उठाने की कोशिश करने पर स्‍कूल ने छात्रा को निकाला

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सड़क से पाकिस्‍तान का झंडा उठाने की कोशिश करने पर स्‍कूल ने छात्रा को निकाल दिया। दरअसल, हिंदूवादी संगठन क्रांति सेना ने सड़क पर पाकिस्‍तान का झंडा चिपका दिया था ताकि राहगीर उसपर पैर रखकर गुजरें।

जब छात्रा ने सड़क से गुजरते हुए झंडा देखा तो उसे हटाने की कोशिश की, जिसका वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया।

पूरी घटना का एक 12 सेकंड का वीडियो एक राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने इसे देशविरोधी कृत्य करार दिया। अगले ही दिन ‘क्रांति सेना’ संगठन के लोग स्कूल पहुंचे और प्रबंधन पर दबाव बनाते हुए छात्रा को स्कूल से निकालने की मांग की। उन्होंने इसे देशद्रोह का मामला बताया।

फिर, हिंदू संगठनों के विरोध और मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा मुस्लिम समुदाय से है और सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र की रहने वाली है।

2. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी WBBSE ने आज, 2 मई को 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। कुल 86.56% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। इस साल पूर्व मेदिनीपुर जिले के सबसे अधिक 96.46% स्टूडेंट्स पास हुए। राजगंज के अदित्रो सरकार ने 700 में से 696 अंक यानी 99.43% हासिल कर 10वीं परीक्षा में टॉप किया है।

मालदा के रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्या मंदिर के अनुभाव विश्वास और बांकुरा के विष्णुपुर हाई स्कूल के सौम्य पाल ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, बांकुरा के कोटुलपुर सरोज बसिनी बालिका विद्यालय की इशानी चक्रवर्ती ने 99% मार्क्स हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

रिजल्ट पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को रिजल्ट पोर्टल्स अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी करनी होगी।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top