A film will be made on Raja Raghuvanshi murder mystery | राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनेगी: हनीमून इन शिलॉन्ग नाम होगा; मुंबई के डायरेक्टर को परिवार ने इजाजत दी – Indore News

[ad_1]

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब एक फिल्म बनने जा रही है। फिल्म को एस.पी. निंबावत डायरेक्ट करेंगे। मंगलवार दोपहर को निंबावत मुंबई से इंदौर पहुंचे और राजा के परिवार से मुलाकात की।

.

कई फिल्में बना चुके एस.पी. निंबावत ने बताया कि इस फिल्म का नाम हनीमून इन शिलॉन्ग रखा गया है। मीडिया ने इस केस को इतना हाइलाइट किया कि पूरा बॉलीवुड इस केस के बारे में जानता है।

QuoteImage

मेरे अंधेरी (मुंबई) के ऑफिस में कई लोग हमसे मिलने भी आए। फिर हमने परिवार से संपर्क कर राइट्स के बारे में पूछा। परिवार ने किसी को राइट्स नहीं दिए थे। इस पर हमने परिवार से राइट्स लिए हैं।

QuoteImage

एस.पी. निंबावत इससे पहले कबड्डी और लौट आओ पापा समेत कई फिल्में बना चुके हैं।

फिल्म में राजा के बचपन से लेकर अबतक की कहानी फिल्म डायरेक्टर एस.पी. निंबावत ने बताया कि मीडिया में लगातार आ रही खबरों से ही फिल्म बनाने का आइडिया आया। इसकी 80% शूटिंग इंदौर में और 20 फीसदी शूटिंग शिलॉन्ग में की जाएगी। फिल्म में राजा के बचपन से लेकर अबतक की पूरी कहानी बताएंगे।

निंबावत के मुताबिक परिवार के लोगों को पूरी कहानी सुनाई, तब जाकर उन्होंने हां की है। बिना परिवार की सहमति के हम फिल्म नहीं बना सकते हैं। हमने ही अप्रोच किया था परिवार से। रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है।

राजा रघुवंशी पर बन रही फिल्म का नाम हनीमून इन शिलॉन्ग रखा गया है।

राजा रघुवंशी पर बन रही फिल्म का नाम हनीमून इन शिलॉन्ग रखा गया है।

राजा के भाई ने कहा- हम चाहते हैं ये फिल्म बने राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि हमने एसपी निंबावत को फिल्म बनाने की अनुमति दी है। इस केस के कारण मेघालय की बदनामी हुई है। हमारा मानना है कि फिल्म बनती है, तो इससे मेघालय के लिए अच्छा मैसेज जाएगा। डायरेक्टर से बात हो चुकी है। फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग फाइनल है। हम चाहते हैं कि राजा के साथ जो हुआ है, उस पर फिल्म बने।

2 जून को शिलॉन्ग में खाई में मिला राजा का शव इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम के साथ शादी हुई थी। 20 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए इंदौर से मेघालय रवाना हुए थे। 22 मई को दोनों सोहरा की यात्रा पर निकले थे। उन्होंने एक एक्टिवा भी किराए पर ली थी।

सोनम-राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते थे।

सोनम-राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते थे।

पेड़ काटने वाले हथियार से की गई राजा की हत्या 24 जून को नव दंपती से परिवार का संपर्क टूट गया था। 27 मई से दोनों की सर्चिंग शुरू की गई। 29 मई को तेज बारिश के कारण सर्चिंग रोकनी पड़ी थी। इसके बाद 30 मई को दोबारा सर्चिंग शुरू की गई। 2 जून को खाई में राजा का शव मिला। 3 जून को राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से की गई थी।

सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली इसके बाद पुलिस सोनम की तलाश में जुट गई। 9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली थी। इसके बाद परत-दर-परत मामले में कई खुलासे हुए। इन खुलासों ने रघुवंशी परिवार सहित सभी को चौंका दिया था। इसमें मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन की जमानत हो चुकी है।

राजा हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… सोनम-राजा हनीमून ट्रिप के आखिरी 4 दिन की कहानी

शिलॉन्ग में राजा-सोनम के हनीमून के आखिरी 9 घंटे

सोनम के सामने हुआ पति राजा का मर्डर:चीखकर कहा- मार दो इसे

3 झूठ बोलकर शक के घेरे में आई सोनम

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top