A young man commits suicide by coming under a truck in Ahmedabad | अहमदाबाद में ट्रक के नीचे आकर युवक का सुसाइड: होटल के पास खड़े होकर ट्रक के चलने का ही कर रहा था इंतजार, तीन सेकेंड में ही मौत


अहमदाबाद1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सुसाइड की यह घटना होटल के सीसीटीवी में कैद हो गई थी। - Dainik Bhaskar

सुसाइड की यह घटना होटल के सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक युवक ने बुधवार सुबह ट्रक के नीचे कूदकर सुसाइड कर लिया। युवक ट्रक के पास खड़े होकर उसके चलने का ही इंतजार कर रहा था। जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा। उसके नीचे लेट गया और तीन-चार सेकेंड में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है।

ट्रक चलने का ही इंतजार कर रहा था

ट्रक के स्टार्ट होते ही उसके पास बढ़ा और नीचे लेट गया।

ट्रक के स्टार्ट होते ही उसके पास बढ़ा और नीचे लेट गया।

शहर के निकोल इलाके में हुई सुसाइड की यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ट्रक के पास खड़े होकर उसके स्टार्ट होने का ही इंतजार कर रहा है। जैसे ही ट्रक आगे बढता है। युवक फुर्ती से उसके पहियों के बीच में लेट जाता है और उसकी मौत हो जाती है।

युवक की पहचान नहीं हो सकी: पुलिस

पहचान पत्र न मिलने से युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

पहचान पत्र न मिलने से युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

ओढव पुलिस थाने के पीआई पीएन जिंजुवाडिया ने बताया कि बुधवार सुबह निकोल इलाके में पाम होटल के पास यह युवक पहुंचा था। वह ड्राइवर के ट्रक में बैठते ही उस ट्रक के पास पहुंच गया था। ट्रक के चलते ही उसके नीचे लेट गया। मृतक युवक के पास से कोई पहचान पत्र न मिलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है। युवक की उम्र 35 साल के करीब है। पुलिस ने पूरे मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबरे भी पढ़ें….

साली-साढ़ू ने लाखों रुपए हड़पे, कर्ज में डूबता गया कारोबारी: लखनऊ में परिवार संग किया था सुसाइड

लखनऊ में कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और 16 साल की बेटी के साथ जहर खाकर जान दे दी। सोमवार सुबह तीनों फ्लैट में बेहोश मिले। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। घटना का पता उस वक्त चला जब हालत बिगड़ने पर बेटी ने बड़ी मां को फोन किया और घटना की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें…

कैथल में किसान ने खाया जहर, असंध में मौत:4 पेज का सुसाइड नोट मिला, लिखा-प्रताड़ित कर जबरन करवाई जमीन की रजिस्ट्री

कैथल जिले के कुकरगंडा गांव में किसान ने जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले से तंग आकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए असंध के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां कल शाम को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top