Aamir will become Shahrukh Khan’s neighbor, lease 4 apartments for 24.50 lakh monthly rent | शाहरुख खान के पड़ोसी बनेंगे आमिर: 4 अपार्टमेंट लीज पर लिए, हर महीने चुकाएंगे 24.50 लाख किराया, रेनोवेशन के चलते छोड़ना पड़ रहा है मौजूदा घर


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों फिल्म सितारे जमीन पर से चर्चा में बने हुए आमिर खान जल्द ही बांद्रा में स्थित अपना मौजूदा घर छोड़कर पाली हिल स्थित विल्नोमोना बिल्डिंग में शिफ्ट होने वाले हैं। उन्होंने इस बिल्डिंग में 4 अपार्टमेंट लीज पर लिए हैं, जिनका किराया 24.50 लाख रुपए है। आमिर खान का मुंबई के बांद्रा के पॉश इलाके में स्थित वर्गो हाउसिंग सोसाइटी में 12 फ्लैट हैं, हालांकि ये सोसाइटी जल्द ही री-डेवलप होने वाली है। यही वजह है कि वो पाली हिल स्थित विल्नोमोना बिल्डिंग में शिफ्ट हो रहे हैं।

जेपकी डॉट कॉम से मिले प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि आमिर खान ने ये अपार्टमेंट 4-5 साल तक के लिए लीज पर लिए हैं। एक्टर ने मई 2025 से मई 2030 तक 45 महीनों के लिए इसका एग्रीमेंट करवाया है। इसके लिए उन्होंने 1 करोड़ 46 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट दिया है और 4 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी भरी है। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इन अपार्टमेंट का किराया हर साल 5 पर्सेंट बढ़ाया जाएगा।

आमिर खान और शाहरुख खान के घर की दूरी होगी महज 750 मीटर

शाहरुख खान के बंगले मन्नत में इन दिनों रिनोवेशन का काम चल रहा है। यही वजह है कि वो अप्रैल में अपने परिवार के साथ पाली हिल स्थित पूजा कासा बिल्डिंग में शिफ्ट हो चुके हैं। पाली हिल की नरगिस दत्त रोड पर स्थित जिस विल्नोमोना बिल्डिंग में आमिर खान ने अपार्टमेंट लिए हैं, वो शाहरुख खान की पूजा कासा बिल्डिंग से महज 750 मीटर की दूरी पर है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर की वर्गो सोसाइटी में अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है। जिसके बाद इस जगह की कीमत 1 लाख रुपए प्रति स्क्वायर फीट हो जाएगी। बिल्डिंग का पूरा स्ट्रक्चर बदला जाएगा।

वर्कफ्रंंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही रजनीकांत स्टारर फिल्म कूली में कैमियो करते नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसके अलावा आमिर खान फिल्म लाहौर 1947 प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में होंगे। फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे।

हाल ही में आमिर खान ने सितारे जमीन पर फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया है। इसके लिए उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का 100 करोड़ का ऑफर ठुकराया है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top