Aamir’s sister’s reaction on new girlfriend Gauri | नई गर्लफ्रेंड गौरी पर आया आमिर की बहन का रिएक्शन: कहा- वो बहुत अच्छी हैं, हम चाहते हैं दोनों खुश रहें; डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले मीडिया की मुलाकात अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से करवाते हुए अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है। आमिर ने बताया है कि वो बीते डेढ़ सालों से गौरी को डेट कर रहे हैं और फिलहाल दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। आमिर ने गौरी की मुलाकात अपनी बहन निखत से करवाई है, जिस पर उनका रिएक्शन सामने आया है।

आमिर की बहन निखत हेगड़े हाल ही में मुंबई में हुए अपनी अपकमिंग फिल्म L2:एंपुरान के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने टाइम्स अप्लॉड ट्रेंड से बातचीत में बताया है कि आमिर ने उनकी मुलाकात गर्लफ्रेंड गौरी से करवाई थी। इस पर उन्होंने कहा, हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी, क्योंकि वो बहुत ही अच्छी इंसान हैं। और हम बहुत चाहते हैं कि ये लोग दोनों खुश रहें हमेशा।

कौन हैं गौरी स्प्रैट?

बैंगलोर से ताल्लुक रखने वालीं गौरी स्प्रैट आमिर खान के प्रोडक्शन में काम करती हैं, साथ ही वो हेयरड्रेसिंग बिजनेस भी चलाती हैं। वो और आमिर पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, हालांकि, डेढ़ साल पहले दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं, जब एक्टर के कजन ने उनकी मुलाकात करवाई। गौरी स्प्रैट को पहली शादी से एक 6 साल का बेटा भी है।

पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म में नजर आएंगी आमिर की बहन निखत

आमिर खान की बहन निखत ने लंबे मॉडलिंग करियर के बाद साल 2019 में फिल्म मिशन मंगल से बॉलीवुड डेब्यू किया था। आगे वो सांड की आंख, ताण्हाजीः द अनसंग वॉरियर और पठान जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। जल्द ही वो पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बन रही फिल्म L2:एंपुरान में नजर आएंगी।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पृथ्वीराज सुकुमारन ने बताया है कि निखत की कास्टिंग के समय वो नहीं जानते थे कि आमिर खान, निखत के भाई हैं। उन्होंने ऑडिशन टेप देखकर अपनी कास्टिंग डायरेक्टर प्रियतमा से कहा था कि वो चाहते हैं रोल निखत को दिया जाए। इसके जवाब में प्रियतमा ने उन्हें बताया था कि निखत, आमिर की बहन हैं। ये जानने के बाद पृथ्वीराज ने आमिर खान को कॉल किया था। आमिर ने उनसे मैसेज कर ये भी पूछा था कि उनकी बहन फिल्म में कैसा काम कर रही हैं। जवाब में एक्टर ने कहा था, वो बहुत अच्छा कर रही हैं।

फिल्मी करियर की बात करें तो आमिर खान की आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया था। अब वो जल्द ही फिल्म सितारे जमीन से कमबैक करने वाले हैं। फिल्म इसी साल रिलीज होगी। इसके अलावा आमिर के पास लाहौर 1947 भी है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top