39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 4 अप्रैल को निधन हो गया है। 87 साल के एक्टर को चाहनेवाले भारत कुमार नाम से जानते थे। 5 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ, जहां कई सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। मनोज कुमार के अंतिम संस्कार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिषेक बच्चन एक पैपराजी पर भड़कते नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने इस गुस्से को कैमरे में कैद कर रहे शख्स का कैमरा भी नीचे कर दिया था।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि राइटर और डायरेक्टर सलीम खान को देखते ही अमिताभ बच्चन ने उनसे मुलाकात की, गले लगाया और बात की। इस मूमेंट को कैप्चर करने के लिए सभी पैपराजी ने अपने-अपने कैमरे दिग्गज सलीम साहब और अमिताभ बच्चन की ओर कर लिए।

वीडियो में पीछे खड़े अभिषेक बच्चन पलटकर पैपराजी को नोटिस कर रहे हैं।
इस समय अभिषेक बच्चन, पिता के ठीक पीछे चल रहे थे। अचानक ही उन्होंने दाहिने तरफ मुड़कर पैपराजी से गुस्से में कुछ बोलना शुरू कर दिया।
उन्हें गुस्से में देख पास खड़े एक शख्स ने मोबाइल से उनका वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। ऐसे में अभिषेक ने गुस्से में उस शख्स का मोबाइल भी हटा दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान अभिषेक ने शोक में डूबे सेलेब्स को रिकॉर्ड किए जाने पर आपत्ति जताई थी।
धर्मेंद्र ने भी पैपराजी के सामने जोड़ लिए हाथ
मनोज कुमार के करीबी रहे धर्मेंद्र भी लड़खड़ाते कदमों से उनके अंतिम संस्कार का हिस्सा बने। वहां से निकलते हुए धर्मेंद्र को भीड़ और पैपराजी ने घेर लिया। ऐसे में उन्हें हाथ जोड़कर वहां से निकलने के लिए विनती करते देखा गया। उन्होंने कहा था, प्लीज, मुझे गाड़ी में बैठ जाने दो बच्चे।

बताते चलें कि मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। शनिवार को जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ। राजकीय सम्मान देने के लिए उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटा गया था। जिस दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई थी।

मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में प्रेम चोपड़ा, सलीम खान, सुभाष घई, अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ शामिल हुए।
मनोज कुमार काफी समय से लीवर सिरोसिस से जूझ रहे थे। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें 21 फरवरी 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।