Abhishek Banerjee seen shooting in Maha Kumbh | महाकुंभ में शूटिंग करते दिखे अभिषेक बनर्जी: एक्टर ने लाखों लोगों की भीड़ के बीच शूटिंग शुरू की,फोटो हुई वायरल


36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अभिषेक बनर्जी इन दिनों प्रयागराज में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में एक्टर लाखों लोगों की भीड़ के बीच शूटिंग करते दिखाई दे रहे हैं।

महाकुंभ में शूटिंग करते दिखे अभिषेक

अभिषेक बनर्जी महाकुंभ के दौरान नए प्रोजेक्ट की शूटिंग करते दिखाई दिए। उनके आसपास सिक्योरिटी भी नजर आई। फिलहाल इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म के नाम और कहानी को भी गोपनीय रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी।

प्रयागराज में जारी महाकुंभ में अभिषेक के साथ उनकी को-एक्टर शहाना गोस्वामी भी नजर आईं। दोनों फिल्म की टीम के साथ शूटिंग करते दिखाई दिए।

राजकुमार राव के डेब्यू प्रोडक्शन में भी करेंगे कैमियो

साथ ही अभिषेक बनर्जी जल्द ही राजकुमार राव के डेब्यू प्रोडक्शन में बन रही फिल्म में कैमियो करेंगे। एक्टर ने एक इवेंट में बताया था कि वो राजकुमार राव के डेब्यू प्रोडक्शन में कैमियो करने के लिए क्यों तैयार हुए। अभिषेक ने बताया था कि उनके और राजकुमार के बीच ऑफ-स्क्रीन और ऑन-स्क्रीन अच्छी दोस्ती है। दोस्ती की वजह से ही उन्होंने राजकुमार के डेब्यू प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘टोस्टर’ में कैमियो करने के लिए हां कहा। बता दें,फिल्म टोस्टर पत्रलेखा और राजकुमार राव का बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू है।

टोस्टर, राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा का पहला प्रोडक्शन है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। ‘टोस्टर’ की घोषणा नेटफ्लिक्स ने एक इवेंट में की थी।

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं अभिषेक

अभिषेक बनर्जी एक्टर होने के साथ-साथ कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं। अभिषेक ‘स्त्री’ फिल्म में जना का किरदार निभाकर चर्चा में आए। एक्टर ने स्त्री, स्त्री 2, भेड़िया पाताल लोक, इसके अलावा ड्रीम गर्ल, ड्रीम गर्ल 2, रश्मि रॉकेट और वेदा में देखा गया। फिल्म वेदा में वो नेगेटिव रोल में नजर आए थे।

अभिषेक 'स्त्री' फिल्म में जना का किरदार निभाकर चर्चा में आए।

अभिषेक ‘स्त्री’ फिल्म में जना का किरदार निभाकर चर्चा में आए।

2006 में शुरू किया था करियर

अभिषेक ने साल 2006 में फिल्म रंग दे बसंती में छोटा-सा रोल निभाया था। इसी फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद साल 2010 में सोल ऑफ सैंड में दिखे थे। उन्होंने द डर्टी पिक्चर, रॉक ऑन 2, ओके जानू, द स्काई इज पिंक और कलंक जैसी फिल्मों के लिए कास्टिंग डायरेक्टर का भी काम किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top