[ad_1]
सरफ़राज़ वारसी | बाराबंकीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

बाराबंकी ये वही औसानेश्वर मंदिर है, जहां हादसा हुआ।
बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात 2 बजे जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। इसी कारण करंट फैला और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
भगदड़ के बाद की तस्वीरें…

हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस में अस्पताल भेजा गया।

अस्पताल में घायलों की तीमारदारी में जुटे परिजन।
बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर मुबारकपुरा निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु की मौत हुई है। त्रिवेदीगंज सीएचसी पर 10 घायलों को लाया गया, जिनमें पांच को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है।
हादसे की वजह: बंदर के कूदने से बिजली का तार टूटना मौके पर मौजूद कुछ श्रद्धालुओं में चर्चा थी कि एक बंदर के बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर के टीनशेड से टकरा गया। इसकी वजह से करंट फैल गया और करंट की बात सुनकर भगदड़ मच गई। घटना के बाद सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचा दिया। दो घंटे बाद मंदिर के हालात फिर से सामान्य हो गए। श्रद्धालु लाइन में लगकर फिर से जलाभिषेक कर रहे हैं।
————————————-
भगदड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 8 की मौत:30 से ज्यादा घायल; चश्मदीद बोला- तार में करंट उतरा, पुलिस बोली- ये अफवाह

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह 9:15 बजे भगदड़ मच गई। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह मंदिर पहाड़ के ऊपर बना हुआ है और यहां पहुंचने के लिए करीब 800 सीढ़ियां चढ़नी होती हैं। एक चश्मदीद संतोष कुमार ने बताया कि मंदिर पहुंचने के लिए करीब 25 सीढ़ियां बची थीं, तभी हादसा हुआ। पूरी खबर पढ़ें…
लाइव अपडेट्स
अभी
- कॉपी लिंक
बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव भगदड़, घायलों को अस्पताल पहुंचाया
बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
[ad_2]
Source link