After Shefali Jariwala Death Mallika Sherawat Urges | शेफाली जरीवाला की मौत के बाद मल्लिका शेरावत की अपील: कहा- नेचुरल और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाए, बोटॉक्स-फिलर्स को कहें ना


58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई सदमे में है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कोई मेकअप या फिल्टर इस्तेमाल नहीं किया है। इस दौरान वह लोगों को बोटॉक्स और फिलर्स के इस्तेमाल के प्रति सावधानी देती नजर आईं। साथ ही उन्होंने नेचुरल और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने का भी सुझाव दिया ।

यह वीडियो मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वह कहती हुईं नजर आ रही हैं, ‘आप सभी को गुड मॉर्निंग। मैं अभी उठी और सोचा मैं एक सेल्फी वीडियो बनाऊंगी और इसे आप सभी के साथ शेयर करूंगी। मैंने कोई फिल्टर इस्तेमाल नहीं किया है। मैंने कोई मेकअप नहीं किया है। मैंने अभी तक अपने बालों को ब्रश भी नहीं किया है। ये पहली चीज है, जो मैं कर रही हूं।’

‘मैं ये वीडियो आपके साथ इसलिए शेयर कर रही हूं, ताकि हम सब मिलकर बोटॉक्स को ना कह सकें, आर्टिफिशियल कॉस्मेटिक फिलर्स को ना कह सकें और लाइफ को हां कह सकें। हेल्दी लाइफ जीने के तरीके को हां कह सकें। लव यू।’

27 जून को हुआ था शेफाली का निधन

शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून को हुआ था। हालांकि, उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम किया गया है और डॉक्टरों की राय फिलहाल रिजर्व रखी गई है। सूत्रों के मुताबिक, शेफाली पिछले कुछ वर्षों से एंटी-एजिंग दवाएं ले रही थीं। जांच के दौरान पुलिस को उनके मुंबई स्थित घर से दवाइयों के दो डिब्बे मिले हैं।

मौत वाले दिन उन्होंने बासी खाना खाया था और इसके बाद एंटी-एजिंग दवाएं ली थीं। कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टरों को संदेह है कि सेल्फ-मेडिकेशन की वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top