- Hindi News
- Career
- Agoda Has Vacancy For Customer Experience Specialist, Graduates Can Apply, 1 Year Experience Required
52 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म, Agoda ने कस्टमर एक्सपीरियंस स्पेशलिस्ट की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। कंपनी को ऐसे कैंडिडेट की तलाश हैं जिनकी हिंदी और अंग्रेजी बोलने और लिखने में एक्सीलेंट कमांड हो। इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम है।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी:
- विभिन्न कम्युनिकेशन चैनलों (फोन, ईमेल और लाइव चैट) के माध्यम से एक्सीलेंट कस्टमर सर्विस डेलिवर करना।
- इसके साथ कस्टमर्स (गेस्ट और पार्टनर्स) की जरूरतों को पूरा करना।
- क्लाइंट और कस्टमर्स की हाई वॉल्यूम इंक्वायरी को प्रोफेशनली हैंडल करना।
- बिजनेस स्ट्रटजी को समझना और डेलिवर करना। इसके अलावा, सेल्फ सर्विस के एग्जीक्यूशन के जरिए कस्टमर सर्विस में सुधार करना।
- वर्क प्रॉसेस इंप्रूवमेंट को लगातार आइडेंटिफाई करना।
- टीम मैनेजर के साथ इफेक्टिव तरीके से कोलैबोरोट और कम्युनिकेट करना।
- हर समय कस्टमर्स की इन्फॉर्मेशन्स को प्राइवेट बनाए रखना।
- जब भी जरूरत हो, ऑफिस बेस्ड एडमिनिस्ट्रेटिव ड्यूटी पूरी करें।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
- इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
एक्सपीरियंस:
- कैंडिडेट के पास कस्टमर सर्विस रोल में 1 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
जरूरी स्किल्स:
- कैंडिडेट की गुड एटीट्यूड, एन्थूजीऐस्टिक, डेटल ओरिएंटेड, रिस्पॉन्सिबल, एथिकल और गोल फोकस्ड वाली पर्सनैलिटी होनी चाहिए।
- अटेंटिव और टेलीफोन मैनर्स औरकम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए।
- एनालिटिकल थिंकिंग और हाई प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स होनी चाहिए।
- स्ट्रेस को झेलने वाला और अंडर प्रेसर इंवायरमेंट में काम करने के लिए सक्षम होना चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर:
- इस पोजिशन के लिए सैलरी की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
जॉब लोकेशन:
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरूग्राम, हरियाणा है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक:
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कैंडिडेट इस पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में:
- Agoda एक ऑनलाइन ट्रवेल बुकिंग प्लेटफॉर्म है, जो एकॉमडेशन और फ्लाइट्स जैसी सर्विसेस प्रोवाइड करती है। कंपनी ट्रवेलर्स को ग्लोबल लेवल पर 3.6 मिलियन से अधिक एकॉमडेशन से जोड़ती है।
ये खबर भी पढ़ें…
प्राइवेट नौकरी: Infosys ने कस्टमर सर्विस के लिए वैकेंसी निकाली; ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, 1 साल एक्सपीरियंस जरूरी

देश की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय IT कंपनी, Infosys की सब्सिडिअरी कंपनी Infosys BPM Ltd. ने कस्टमर सर्विस (वॉइस प्रोसेस) के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में प्रोफिशिएंट होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर…