Ajit Pawar said on Rummy controversy- will listen to Kokate’s side | रमी विवाद पर अजित पवार बोले-कोकाटे का पक्ष सुना जाएगा: CM से चर्चा के बाद ही फैसला लेंगे; कृषि मंत्री विधानसभा में गेम खेलते दिखे थे

[ad_1]

मुंबई28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का मोबाइल पर रमी गेम खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है। - Dainik Bhaskar

सोशल मीडिया पर कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का मोबाइल पर रमी गेम खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ कार्रवाई का फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोकाटे से अगले सोमवार या मंगलवार को आमने-सामने बैठक होगी, जिसमें उनके पक्ष को सुना जाएगा और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। पवार ने कहा, ‘सभी मंत्रियों को पहले ही साफ तौर पर समझाया गया है कि उन्हें सावधानी और अनुशासन के साथ काम करना चाहिए।’

महाराष्ट्र विधानसभा में कोकाटे का मोबाइल पर रमी गेम खेलने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही विपक्ष लगातार उनसे इस्तीफे की मांग कर रहा है। वहीं, 20 जुलाई को संसद भवन में सभी दलों की बैठक के बाद NCP (SP) की सांसद सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कृषि मंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

सुले ने कहा था-उपमुख्यमंत्री से बात करेंगी

सुप्रिया सुले ने कहा था कि राज्य में बीते तीन महीनों में करीब 750 किसानों ने आत्महत्या की है और ऐसे गंभीर समय में कृषि मंत्री का सदन में बैठकर मोबाइल गेम खेलना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी बात करेंगी ताकि किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए।

रोहित पवार ने मंत्री से कहा था- किसानों के खेतों में भी आ जाओ महाराज NCP (SP) के विधायक रोहित पवार ने भी मंत्री पर निशाना साधा था। उन्होंने वायरल वीडियो को X पर शेयर करते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र में रोजाना औसतन 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। फसल बीमा की समस्या हो, कर्जमाफी हो या फसलों के उचित दाम, सरकार का ध्यान कहीं नहीं है। लेकिन कृषि मंत्री के पास सदन के दौरान रम्मी खेलने का समय है।’

रोहित पवार ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग भाजपा की अनुमति के बिना कोई फैसला नहीं ले सकते। उन्होंने पूछा, ‘आखिर इन मंत्रियों को किसानों की आवाज कब सुनाई देगी? कभी गरीब किसानों के खेतों में भी आ जाओ महाराज।

————————————

महाराष्ट्र से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, 3 दिन पहले CM ने उद्धव से मुलाकात की थी; सरकार में आने का ऑफर भी दे चुके

शिवसेना (UBT) नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने शनिवार शाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों अलग-अलग कार्यक्रम के लिए 3 घंटे मुंबई के सोफिटेल होटल में थे। इस दौरान दोनों की करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई। पूरी खबर पढ़ें…

उद्धव बोले- ठाकरे ब्रांड नहीं, महाराष्ट्र-हिंदू अस्मिता की पहचान, कहा- शिंदे गुट इसकी चोरी कर रहा; चुनाव आयोग पत्थर है

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘ठाकरे’ एक ब्रांड नहीं महाराष्ट्र, मराठी मानुष और हिंदू अस्मिता की पहचान है। ठाकरे का मतलब ही संघर्ष है। कोई यह नाम, लोगों का प्यार या विश्वास नहीं चुरा सकता। कुछ लोग इस पहचान को मिटाने की कोशिश की, लेकिन खुद ही मिट गए। उद्धव ने ये बातें पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए इंटरव्यू में कहीं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top