Akshaya Tratiya 2025, Akshya tratiya significance in hindi, why we should buy gold on akshaya tratiya, Gold Rate today, | लक्ष्मी पूजा और ज्वेलरी खरीदने का शुभ मुहूर्त: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा, अगले एक साल में 1.10 लाख रुपए तक जा सकता है सोना

[ad_1]

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Akshaya Tratiya 2025, Akshya Tratiya Significance In Hindi, Why We Should Buy Gold On Akshaya Tratiya, Gold Rate Today,

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज (30 अप्रैल) अक्षय तृतीया है। ग्रंथों में लिखा है इस दिन किया गया काम अक्षय होता है यानी इस तिथि पर की गई पूजा–पाठ, दान से मिलने वाला पुण्य कभी खत्म नहीं होता है। इसी तिथि पर त्रेतायुग की शुरुआत हुई, इसलिए इसे युगादि तिथि भी कहा जाता है। यानी आज शुभारंभ का दिन है। इस तिथि पर भगवान परशुराम प्रकट हुए थे। परशुराम चिरंजीवी यानी अक्षय हैं। इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया और चिरंजीवी तिथि कहते हैं।

पुराणों के मुताबिक इस तिथि पर कुबेर को देवताओं का कोषाध्यक्ष बनाया गया था। इस तिथि पर लक्ष्मी पूजा भी होती है। महाभारत के मुताबिक इसी दिन सूर्य देवता ने युधिष्ठिर को सोने का अक्षय पात्र दिया था, जिसमें से अन्न कभी खत्म नहीं होता था। इसी मान्यता की वजह से अक्षय तृतीया पर नए बर्तन और सोना खरीदने की भी परंपरा है। स्कन्द पुराण के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन खरीदा गया सोना कभी नष्ट नहीं होता और समृद्धि देने वाला होता है।

इस दिन की गई खरीदारी का फायदा लंबे समय तक मिलता है। हिंदू धर्म में सोने को सबसे पवित्र, अक्षय और देवताओं की धातु माना जाता है, इसलिए अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदारी की परंपरा है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोना समृद्धि की गारंटी होता है, इसलिए इस दिन गोल्ड में निवेश भी बढ़ जाता है।

ग्रंथों में बताया है कि सोना पूर्व या उत्तर दिशा से खरीदना चाहिए। ब्रह्मांड पुराण के अनुसार अपने घर से उत्तर दिशा में खरीदा गया सोना शुभ फल देता है। शास्त्रों की मान्यता के अनुसार सूर्यास्त के बाद सोना नहीं खरीदना चाहिए।

अगले साल अक्षय तृतीया तक 1.5 लाख पहुंच सकती है सोने की कीमत

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं गोल्ड ETF में निवेश भी बढ़ रहा है। इससे गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में अगली अक्षय तृतीया तक सोना 1.5 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

हम यहां आपको सोने में निवेश के 3 तरीकों के बारे में बता रहे हैं…

1. गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (गोल्ड ETF)

सोने को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा को गोल्ड ETF कहते हैं। ये एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड हैं, जिन्हें स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जा सकता है। चूंकि गोल्ड ETF का बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड की कीमतें हैं, आप इसे सोने की वास्तविक कीमत के करीब खरीद सकते हैं।

इसमें निवेश के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी: गोल्ड ETF खरीदने के लिए आपको डीमैट अकाउंट खोलना होता है। इसमें NSE या BSE पर उपलब्ध गोल्ड ETF के यूनिट आप खरीद सकते हैं और उसके बराबर की राशि आपके डीमैट अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट से कट जाएगी।

2. पेमेंट ऐप से भी सोने में निवेश

आप अपने स्मार्टफोन से ही डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं होती है। आप अपनी सुविधानुसार जितनी कीमत का चाहें, सोना खरीद सकते हैं। यहां तक कि 1 रुपए का भी। यह सुविधा अमेजन-पे, गूगल पे, पेटीएम, फोनपे और मोबिक्विक जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

3. फिजिकल गोल्ड

फिजिकल गोल्ड में निवेश यानी ज्वेलरी या सोने के बिस्किट-सिक्के खरीदना। एक्सपर्ट्स ज्वेलरी खरीदने को सोने में निवेश करने का सही तरीका नहीं मानते हैं, क्योंकि इस पर जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना पड़ता है। इसीलिए इसमें आपको पहले ही ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं। वहीं ज्वेलरी बनवाने पर आप 24 कैरेट सोने में निवेश नहीं करते हैं, क्योंकि 24 कैरेट शुद्ध सोने की ज्वेलरी नहीं बनती है। हालांकि आप सोने के बिस्किट या सिक्के में निवेश कर सकते हैं।

अब जानते हैं धरती पर सोना कैसे आया, इंसानों को कैसे मिला और इंसानों को सोना इतना प्रिय क्यों हैं…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top