Akshaye Khanna Birthday Interesting Facts; Karishma Kapoor | Aishwarya Rai | अक्षय खन्ना @50: ऐश्वर्या को सेक्सी मानते हैं, रिलेशनशिप में टिक नहीं पाते, अब तक सिंगल; कहा था- बच्चे पैदा करने का शौक नहीं


10 घंटे पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया है। अक्षय का यह किरदार इन दिनों इसलिए ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि इस फिल्म के रिलीज के बाद ही नागपुर बड़ा विवाद हुआ। औरंगजेब के किरदार में अक्षय ने जान फूंक दी।

अक्षय खन्ना को भले ही सुपरस्टार का तमगा हासिल नहीं हुआ हो, लेकिन जब वो परदे पर आते हैं तब अपनी एक अलग छाप छोड़ जाते हैं, जिसकी खूब चर्चा होती है। फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के अलावा अक्षय खन्ना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। अक्षय का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, लेकिन आज भी वो अकेले जिंदगी जी रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें अब तक ऐसी लड़की नहीं मिली जिससे वे शादी कर सकें।

अक्षय खन्ना के 50 वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी पर्सनल जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्से ..

अक्षय खन्ना और करिश्मा के रिश्ते में विलेन बनीं बबीता

अजय देवगन से ब्रेकअप के बाद जब करिश्मा कपूर मुश्किल दौर से गुजर रही थीं, तभी उनकी मुलाकात अक्षय खन्ना से हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और बात शादी तक पहुंची। करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर ने विनोद खन्ना के घर खुद बेटी का रिश्ता भेजा था, लेकिन इस कहानी में विलेन करिश्मा की मां बबीता कपूर बन गईं। उस समय करिश्मा का करियर पीक पर था। बबीता नहीं चाहती थीं कि करियर के इस मुकाम पर उनकी बेटी करिश्मा कपूर शादी करें, इसलिए उन्होंने इस रिश्ते से इनकार कर दिया था।

ऐश्वर्या राय के साथ भी जुड़ा नाम

अक्षय खन्ना का नाम ऐश्वर्या राय के साथ भी जुड़ा। फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ के बाद दोनों ‘ताल’ में एक साथ नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों बहुत करीब आ गए थे। अमेरिका में फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ की शूटिंग के दौरान दोनों को लगने लगा था कि एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं। उस समय ऐश्वर्या राय इंडस्ट्री में नई थीं। दोनों के अफेयर की खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं।

बताया जाता है कि अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय करीब एक साथ तक रिलेशनशिप में रहे। उसी समय ऐश्वर्या राय ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ साइन कर ली थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान के साथ ऐश्वर्या की नजदीकियां बढ़ीं और अक्षय खन्ना की लाइफ से ऐश्वर्या दूर हो गईं।

ऐश्वर्या राय को एकटक देखते ही रहते थे

एक इंटरव्यू के अक्षय खन्ना ने ऐश्वर्या के बारे में कहा था- मैं जब भी ऐश्वर्या से मिलता हूं तो उन पर से नजर नहीं हटा पाता हूं। यह आदमियों के लिए बहुत शर्मिंदा करने वाला होता है मगर ऐश्वर्या को इसकी आदत पड़ चुकी होगी। आप पागलों की तरह ऐश्वर्या को घूरने लगते हैं।

ऐश्वर्या राय को इंडस्ट्री की सेक्सी एक्ट्रेस मानते हैं

साल 2017 में अक्षय खन्ना अपनी फिल्म ‘इत्तेफाक’ के प्रमोशन के दौरान करण जौहर के टॉक शो में पहुंचे थे। इस शो के दौरान जब करण जौहर ने अक्षय खन्ना से पूछा कि इंडस्ट्री में सबसे सेक्सी एक्ट्रेस कौन हैं? इस सवाल के जवाब में अक्षय खन्ना ने ऐश्वर्या राय का नाम लिया था।

अक्षय खन्ना और श्रिया सरन ने पहली बार फिल्म 'गली गली में चोर है' में काम किया था।

अक्षय खन्ना और श्रिया सरन ने पहली बार फिल्म ‘गली गली में चोर है’ में काम किया था।

श्रिया सरन पहली ही नजर में भा गई थीं

अक्षय खन्ना का नाम एक्ट्रेस श्रिया सरन के साथ भी जुड़ चुका है। अक्षय खन्ना का श्रिया सरन के साथ नाम तब जुड़ा, जब दोनों फिल्म ‘गली गली में चोर है’ में काम कर रहे थे। 2011 में ईटाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक,अक्षय और श्रिया सरन पहली नजर में एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। हालांकि, बाद में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए, लेकिन दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड रहा। अक्षय खन्ना और श्रिया सरन फिल्म फिल्म ‘दृश्यम 2’ में नजर आए थे।

एक्ट्रेस तारा शर्मा के साथ भी रिलेशनशिप में रहें

एक्ट्रेस तारा शर्मा के साथ भी अक्षय खन्ना का नाम जुड़ चुका है। बताया जाता है कि अक्षय और तारा शर्मा दो साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन 2006 में उनका ब्रेकअप हो गया।

उर्वशी शर्मा और अक्षय खन्ना फिल्म 'नकाब' में एक साथ नजर आए थे।

उर्वशी शर्मा और अक्षय खन्ना फिल्म ‘नकाब’ में एक साथ नजर आए थे।

उर्वशी शर्मा के साथ भी रिश्ता आगे नहीं बढ़ा

तारा शर्मा से ब्रेकअप के बाद अक्षय खन्ना की लाइफ में एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा ने दस्तक दी। बताया जाता है कि फिल्म ‘नकाब’ के सेट पर अक्षय और उर्वशी के बीच नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन यह रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चला।

दो बार रिया सेन से हुआ ब्रेकअप

रिया सेन ने अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘लव यू हमेशा’ में काम किया था। इसी फिल्म की शूटिंग दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। दोनों कुछ दिनों तक रिलेशन में रहें, तभी रिया का दिल जॉन अब्राहम पर आ गया तो अक्षय से उन्होंने ब्रेकअप कर लिया। हालांकि, जॉन से ब्रेकअप के बाद अक्षय और रिया एक बार फिर साथ आए थे और अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया था, लेकिन इस बार रिया की जिंदगी में उस समय के उभरते क्रिकेटर श्रीसंथ ने एंट्री ले ली। इस वजह से एक बार रिया का अक्षय से फिर ब्रेकअप हो गया।

ब्रिटिश मॉडल सेरा से भी नजदीकियां बढ़ी

मॉडल सेरा के साथ भी अक्षय खन्ना का अफेयर रहा है। सेरा एक ब्रिटिश मॉडल हैं। बताया जाता है कि इंग्लैंड के ट्रिप के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में सेरा इंडिया शिफ्ट हुईं और अपना फैशन बिजनेस शुरू कर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेरा के साथ होते हुए अक्षय की नजदीकियां एक जर्मन लड़की के साथ बढ़ने लगी थीं। इस वजह से सेरा का अक्षय के साथ ब्रेकअप हो गया था।

शादी के लिए सही लड़की नहीं मिली

शादी के सवाल पर एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय खन्ना ने कहा था कि शादी के लिए जिस तरह की लाइफ पार्टनर की जरूरत है, वैसी लड़की अब तक नहीं मिली है। उन्होंने कहा था- सही लड़की मिलेगी तब शादी के बारे में सोच सकता हूं। सिर्फ शादी करने के लिए शादी नहीं करनी है। आजतक ऐसी लड़की नहीं मिली कि लगे उसके साथ समय व्यतीत कर सकता हूं।

शादी के बाद बहुत कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है

अक्षय खन्ना ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया थी कि जब भी शादी करेंगे तो लव मैरिज ही करेंगे। अरेंज मैरिज उन्हें पसंद नहीं है। उन्होंने कहा था- शादी के बाद बहुत कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है। मैं कॉम्प्रोमाइज तभी कर पाऊंगा जब प्यार में पागल हो जाऊंगा। भगवान ने मेरी शादी का प्लान बनाया होगा। भले ही मुझे पता नहीं है।

कही जयललिता को डेट करने की कही थी बात

किसी जमाने में अक्षय खन्ना अपने से 27 साल बड़ी जयललिता के इश्क में पागल थे और उनको डेट करने की इच्छा रखते थे। उन्होंने एक बार सिमी गरेवाल के चैट शो में खुलासा किया था कि वह तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को डेट करना चाहते थे। अक्षय ने कहा था कि जयललिता के बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो उन्हें आकर्षित करती हैं।

लंबे वक्त तक किसी रिश्ते में नहीं टिक पाऊंगा

अक्षय खन्ना ने अब तक के अपने असफल रिश्ते के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था। एक्टर ने कहा था- मुझे नहीं लगता है कि मैं किसी रिश्ते में लंबे वक्त तक टिक पाऊंगा और दूसरी बात कि मुझे बच्चे बिल्कुल नहीं पसंद हैं। मुझे बच्चे पैदा करने का कोई शौक नहीं है। हालांकि, कुछ लोगों के लिए यह बहुत महतवपूर्ण होता है कि अपनी फैमिली बनाएं। बच्चे पैदा करें, लेकिन मेरे लिए यह सब जरूरी नहीं है। यह बात सुनने में थोड़ा सा अजीब है, लेकिन इस तरह का मेरा कोई ड्रीम नहीं है। मैं अपनी जिंदगी अकेले जीना चाहता हूं और अपने एक्टिंग करियर पर अपना फोकस रखना चाहता हूं।

गंजेपन को लेकर खुलकर बात की थी

इस बात में कोई शक नहीं कि अक्षय हमेशा से दमदार एक्टर रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें कम फिल्मों में देखा जाता है। यहां तक कि पार्टीज से भी वो दूरी ही बनाए रखते हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि उन्हें अकेले रहना पसंद है और वो बाकी अभिनेताओं की तरह फेम और लाइमलाइट के पीछे नहीं भागते। हालांकि, इस सबका मतलब ये नहीं कि अक्षय इमोशनल स्ट्रगल्स से नहीं गुजरते। उन्होंने एक बार अपने समय से पहले गंजेपन को लेकर खुलकर बात की थी।

____________________________

बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़ें..

राम चरण @40, RRR से दुनियाभर में छाए:35 साल पुरानी दुश्मनी, फिर भी जूनियर NTR के साथ किया काम; जानें कितनी है फीस

राम चरण… ये वो नाम है, जो साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार है। एक्टिंग का हुनर तो उन्हें अपने परिवार से विरासत में मिला, लेकिन फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान उन्होंने खुद के दम पर बनाई। पूरी खबर पढ़ें ..

2. इमरान @46, ऐश्वर्या को बताया प्लास्टिक, मल्लिका को बैड किसर:

एक्टर इमरान हाशमी अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ विवादित बयानों को भी लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में इमरान बॉलीवुड की कई सेलिब्रेटी के बारे में विवादित बयान देकर चर्चा में आए थे। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top