Alia doesn’t like anyone saying that she has changed | आलिया को नहीं पसंद किसी का ‘बदल गई हो’ कहना: बोलीं- समय के साथ बदलना अच्छा है; ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर के साथ नजर आएंगी


14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्ट ने हाल ही में शेयर किया कि उन्हें यह पसंद नहीं है कि लोग उनसे बोले कि वह काफी बदल गई हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि हमेशा एक ही व्यक्ति बने रहना काफी खराब और मुश्किल है। आलिया का कहना है कि जिंदगी में बदलाव होना अच्छा है।

आलिया को नहीं पसंद किसी का ‘बदल गई हो’ कहना

आलिया भट्ट ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्हें कौन-सी बात सबसे ज्यादा नापसंद है। सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने कहा, ‘एक बात मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है, वो है लोगों का मुझसे कहना, ‘अरे, तुम बदल गई हो।’ मेरे हिसाब से यह ठीक है, मुझे लगता है कि समय के साथ बदलना अच्छा है। 16 साल की उम्र में आप जो थे, वही बने रहना डरावना है।’

आप गलतियां कर के उनसे सीख सकते हो- आलिया

आलिया भट्ट ने इस बातचीत के दौरान कहा कि ऐसी कई बात हैं, जो वह चाहती थी कि इंडस्ट्री में आने से पहले कोई उन्हें बताता। आलिया ने कहा, ‘ऐसी कई चीजें हैं जो मैं चाहती थी कि जब मैंने शुरुआत की थी, तब कोई मुझे बता देता। पहली, यह कि बदलाव जरूरी है। दूसरी, आपको जीवन में सब कुछ पता होना जरूरी नहीं है। आप गलतियां कर के उनसे सीख सकते हो और आगे बढ़ सकते हो। तीसरी, हमेशा कुछ न कुछ खाते रहें।’

अपनी पर्सनालिटी में बदलाव फील किया- आलिया

आलिया ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी पर्सनालिटी में बदलाव महसूस किया और एक एक्टर के रूप में ग्रोथ को भी फील किया है।’

आलिया-रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को मुंबई में शादी की थी।

आलिया-रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को मुंबई में शादी की थी।

2026 में रणबीर और विक्की के साथ नजर आएंगी आलिया

आलिया भट्ट ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं बात करें एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो वह अपनी मचअवेटेड स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा में शरवरी के साथ दिखाई देंगी। फिल्म को शिव रवैल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साथ ही आलिया साल 2026 में संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगी। इसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top