21 मिनट पहलेलेखक: अभय पांडेय
- कॉपी लिंक

आलोक नाथ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं जिन्हें लोग उनके नाम से कम, उनके किरदारों से ज्यादा जानते हैं। आलोक नाथ ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और विवाह जैसी फिल्मों में काम किया। वो कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में भी दिखाई दिए। हालांकि ‘संस्कारी बाबूजी’ की छवि वाले आलोक नाथ का नाम विवादों में भी आया।
आज आलोक नाथ के बर्थडे के खास मौके पर आइए उनकी जिंदगी को करीब से छूते हैं-
आलोक नाथ का जन्म 10 जुलाई 1956 को हुआ था। उनके पिता डॉक्टर थे। वो चाहते थे कि आलोक भी डॉक्टर बनें, लेकिन जब उन्होंने कॉलेज में साइंस छोड़कर आर्ट्स लिया, तब माता-पिता ने एक्टर बनने का फैसला उन पर छोड़ दिया।

आलोक नाथ दिल्ली में पले-बढ़े और उन्होंने मॉडर्न स्कूल और हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के समय आलोक ने थिएटर करना शुरू किया। बाद में उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में एक्टिंग सीखी। पढ़ाई के दौरान और छुट्टियों में भी वे लगातार थिएटर और टीवी करते रहे।
कैसे आलोक नाथ को मिली पहली फिल्म
जब आलोक नाथ NSD में पढ़ाई के आखिरी साल में थे, तब 1980 में फिल्म ‘गांधी’ की टीम दिल्ली ऑडिशन लेने आई। टीम फिल्म में एक छोटे रोल के लिए एक्टर ढूंढ रही थी।

1982 की ‘गांधी’ फिल्म महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित थी। फिल्म का निर्देशन रिचर्ड एटनबरो ने किया था। फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।
आलोक नाथ ने बताया था कि जब वे होटल अशोक में डायरेक्टर एटनबरो से मिलने गए तो बहुत घबराए हुए थे। हालांकि उन्हें फिल्म में काम मिला और उन्होंने तैयब मोहम्मद का रोल प्ले किया। आलोक ने कहा था कि शायद उनका क्रांतिकारी और भूखा थिएटर आर्टिस्ट जैसा लुक इस रोल के लिए ठीक लगा।
द बिग इंडियन पिक्चर को दिए इंटरव्यू में आलोक नाथ ने बताया था कि जब ‘गांधी’ में काम करने के बदले उन्हें 20 हजार रुपए फीस मिली तो इतने पैसे देखकर वह हैरान रह गए थे।

आलोक नाथ ने कहा था, “थिएटर करने के दौरान मुझे एक नाटक के लिए 10 दिन रिहर्सल करके 60 रुपए मिलते थे। इसलिए जब ‘गांधी’ के लिए मेहनताने की बात हुई तो मैंने मेकर्स से 100 रुपए मांगे तो उन्होंने कहा- 20 चलेगा? मेरे तो होश उड़ गए। मैं 60 रुपए पाने की सोच रहा था कि 20 हजार रुपए? तभी मेकर्स ने मुझसे कहा कि 20 हजार में डील डन करते हैं। इतना बड़ा अमाउंट सुन मैं भी हक्का-बक्का रह गया था।”
‘गांधी’ के बाद आलोक नाथ ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन..!’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘विवाह’, ‘परदेस’, ‘ताल’, ‘अग्निपथ’, ‘कामाग्नि’, ‘किल दिल’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, मुजरा’, ‘टैंगो चार्ली’, ‘मेरे यार की शादी है’, ‘मैं जिंदा हूं’, ‘सारांश’, ‘हाहाकार’, ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘बोल राधा बोल’ और ‘तिरंगा’ जैसी फिल्मों में काम किया।

फिल्मों के साथ-साथ आलोक नाथ ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया। उनका टेलीविजन करियर 1980 में शो ‘रिश्ते-नाते’ से शुरू हुआ। हालांकि उन्हें पहचान 1986 में ‘बुनियाद’ नाम के धारावाहिक से मिली। यह शो उस समय बहुत चर्चित हुआ। वहीं, वो ‘बुनियाद’ के अलावा ‘रिश्ते’, ‘तारा’, ‘बसेरा’, ‘सपना बाबुल का…बिदाई’, ‘यहां मैं घर घर खेली’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘तलाश’, ‘दाने अनार के’ और ‘कभी कभी (तितलियां)’ जैसे सीरियल्स में दिखाई दिए।

फिल्म ‘शोले’ के निर्देशक रमेश सिप्पी ने टेलीविजन सीरीज ‘बुनियाद’ का सह-निर्देशन किया था।
‘गांधी’ में काम करने के बाद आलोक मुंबई आ गए, लेकिन वहां उनको काफी संघर्ष करना पड़ा। शुरुआती दिनों में उन्होंने ‘मशाल’ और ‘सारांश’ जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए।
बता दें कि फिल्म ‘सारांश’ में ‘बी प्रधान’ के रोल को लेकर आलोक नाथ को बुलाया गया था। हालांकि फिल्म में वो रोल अनुपम खेर ने प्ले किया। आलोक नाथ ने बताया था कि वो ‘संध्या छाया’ नामक एक नाटक कर रहे थे। यह नाटक एक ऐसे बुजुर्ग कपल की कहानी थी, जिनके बच्चे विदेश में बस चुके थे और अब वे अकेले रहते थे। इस नाटक में आलोक नाथ ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की भूमिका निभाई थी।
उन्हीं दिनों राज बब्बर राजश्री प्रोडक्शन की किसी फिल्म में काम कर रहे थे। उन्होंने नाटक देखा और अगले ही दिन आलोक नाथ को संदेश भिजवाया कि वे उन्हें तुरंत कॉल करें। जिसके बाद आलोक राजश्री प्रोडक्शन के दफ्तर पहुंचे।
जब वे दफ्तर पहुंचे तो उन्हें राजकुमार बड़जात्या के कमरे में भेजा गया। उन्होंने अपना परिचय दिया, लेकिन वो उन्हें पहचान ही नहीं पाए। थोड़े झुंझलाते हुए आलोक ने कहा था कि वे वही एक्टर हैं, जिन्होंने ‘संध्या छाया’ में बुजुर्ग का रोल किया था। बड़जात्या चौंक कर बोले, “लेकिन वो तो बूढ़ा आदमी था!” आलोक नाथ ने जवाब दिया- “जी, पर मैं 25 साल का हूं, सिर्फ भूमिका निभा रहा था।”
राजकुमार बड़जात्या ने आलोक नाथ की तारीफ की, पर अफसोस जताया कि वह रोल ( ‘बी प्रधान’ का रोल) उन्हें नहीं मिल सकता क्योंकि उन्हें सचमुच का बुज़ुर्ग चाहिए था। वह रोल अनुपम खेर को मिला। आलोक नाथ को सिर्फ एक पंडित का छोटा रोल दिया गया। हालांकि इसके बाद उन्होंने राजश्री प्रोडक्शन की कई फिल्मों में काम किया।

राजकुमार बड़जात्या, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’.. जैसी फिल्म डायरेक्ट करने वाले सूरज बड़जात्या के पिता थे।
आलोक नाथ को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बड़ी पहचान मिली। इसमें उन्होंने भाग्यश्री के पिता का रोल निभाया था। इस किरदार के बाद वह ‘बाबूजी’ के रोल के लिए मशहूर हो गए।
अमिताभ बच्चन के पिता का किरदार निभाया
1990 में आलोक नाथ ने फिल्म ‘अग्निपथ’ में अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता का रोल किया। उस समय आलोक नाथ 34 साल के थे और अमिताभ बच्चन 48 साल के थे।
नीना गुप्ता के साथ जुड़ा नाम
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, आलोक नाथ और एक्ट्रेस नीना गुप्ता का अफेयर था। दोनों की मुलाकात शो ‘बुनियाद’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन आलोक के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे, इसलिए यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। आलोक ने 1987 में आशु सिंह नाथ से शादी की थी।

आलोक नाथ की मुलाकात आशु सिंह नाथ से शो ‘बुनियाद’ के सेट पर हुई थी, जहां वह प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में काम करती थीं।
दिसंबर 2013 में आलोक नाथ पर बने जोक्स और मीम सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। 4 जनवरी 2014 को ट्विटर पर ‘द क्यूरियस केस ऑफ आलोक नाथ’ नाम से यह ट्रेंड काफी चर्चा में रहा। उन्होंने इन मीम्स पर कहा था, “मुझे इनमें से ज्यादातर जोक्स अच्छे लगते हैं।”
विवादों से भी आलोक नाथ का रहा नाता
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, एक बार आलोक नाथ दुबई शो के लिए गए थे। लौटते वक्त, एयरपोर्ट जाने से पहले ही आलोक नाथ ने खूब शराब पी ली थी। फ्लाइट में तकनीकी वजह से देरी हुई तो आलोक का नशा और चढ़ गया। अचानक वे अपनी सीट से उठे और एक पायलट को जोर से थप्पड़ मार दिया। सभी यात्री और क्रू हैरान रह गए। पुलिस बुला ली गई और आलोक को फ्लाइट से उतार दिया गया।
अक्टूबर 2018 में भारत के मी टू मूवमेंट के दौरान आलोक नाथ पर गंभीर आरोप लगे। टीवी लेखक और प्रोड्यूसर विंता नंदा ने उन पर रेप का आरोप लगाया।

विंता नंदा और आलोक नाथ ने शो ‘तारा’ में एक साथ काम किया था।
विंता नंदा ने फेसबुक पोस्ट में आलोक नाथ का बिना नाम लिए लिखा था कि एक पार्टी के बाद उन्होंने उन्हें घर छोड़ा। रास्ते में उनका ड्रिंक स्पाइक कर दिया। फिर उन्हें उनके ही घर में कई बार रेप किया।

विंता नंदा जी नेटवर्क की पूर्व प्रोग्रामिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने ‘तारा’ के अलावा ‘राहत’, ‘राहें’, ‘मिली’ जैसे टीवी सीरियल लिखे और बनाए।
इसके बाद कई अन्य महिलाओं ने भी आलोक नाथ के व्यवहार पर सवाल उठाए। संध्या मृदुल ने लिखा था कि अपने करियर की शुरुआत में एक टेलीफिल्म की शूटिंग के दौरान आलोक नाथ उनके ऑन-स्क्रीन पिता थे। शुरुआत में वे उनकी तारीफ करते रहे। एक रात डिनर के दौरान वह नशे में उन्हें अपने पास बैठने के लिए मजबूर करने लगे।

संध्या मृदुल ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘स्वाभिमान’ से की थी।
संध्या ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन आलोक अंदर घुस गए और चिल्लाने लगे – “मैं तुम्हें चाहता हूं, तुम मेरी हो।” संध्या किसी तरह बचकर भागीं और लॉबी में गईं।
इसके बाद भी उनका उत्पीड़न रुका नहीं। आलोक हर रात शराब पीकर उनके कमरे में कॉल करते और दस्तक देते। डर के कारण संध्या ने हेयर ड्रेसर को अपने कमरे में शिफ्ट करवा लिया। तनाव और डर की वजह से वह बीमार पड़ गईं और शूटिंग नहीं कर सकीं।

संध्या मृदुल ‘साथिया’, ‘पेज 3’, ‘फोर्स’ और वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं।
एक दिन आलोक नाथ माफी मांगने आए। उन्होंने कहा कि वह शराबी हैं, सब कुछ बर्बाद कर चुके हैं और वह उन्हें अपनी बेटी की तरह मानते हैं। उन्होंने थेरेपी कराने का वादा किया। संध्या ने बताया था कि वह टूट चुकी थीं, लेकिन काम करना पड़ा।
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में हिमानी शिवपुरी ने कहा था, “NSD के एक वाकये को छोड़कर मुझे कभी उनसे परेशानी नहीं हुई, लेकिन लोगों से सुनती थी कि शराब पीने के बाद वह बदल जाते थे।” हिमानी ने कहा, “मैंने उनके साथ बहुत काम किया। जब वह नहीं पीते थे तो बहुत संस्कारी लगते थे। उनकी पर्सनैलिटी जैकिल और हाइड जैसी थी।”
दीपिका अमीन ने ट्वीट कर लिखा था, “इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि आलोक नाथ एक घिनौना शराबी है जो महिलाओं को परेशान करता है। सालों पहले एक टेलीफिल्म की आउटडोर शूटिंग के दौरान उसने मेरे कमरे में घुसने की कोशिश की। वह नशे में महिलाओं पर गिरता था और हंगामा करता था। यूनिट के लोगों ने मुझे घेरकर मेरी सुरक्षा सुनिश्चित की। #MeToo”

दीपिका अमीन ने ‘फैन’, ‘रांझणा’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘रामप्रसाद की तेरहवीं’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
विंता नंदा के मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने आलोक नाथ को 5 लाख रुपए के मुचलके पर अग्रिम जमानत दी थी।
जनवरी 2019 में इस मामले में अग्रिम जमानत मिलने के बाद आलोकनाथ ने कहा था, “माननीय कोर्ट और मेरे वकीलों ने मुझे अभी पूरी तरह से चुप रहने की सलाह दी है। वास्तव में, मैं पूरे समय शांत रहा हूं। हो सकता है, कुछ शब्द मेरे मुंह से गुस्से में निकल गए हों। अन्यथा, मैं तीन महीने पूरी तरह शांत रहा हूं। मेरे लिए फिलहाल कोई टिप्पणी करना सही नहीं है, लेकिन हां, हमें अग्रिम जमानत मिल गई है और हम इसके लिए बहुत आभारी हैं।”

सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने आलोक के असहयोग के कारण उन्हें संगठन से निकाल दिया था। मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (MAMI) ने भी उनकी फिल्मों को अपने फेस्टिवल से हटा दिया था।
—————————
ये खबरें भी पढ़ें…
रणवीर सिंह@40, न्यूड फोटोशूट पर हुई FIR:रवीना को घूरने पर सेट से बाहर निकाले गए; कभी वेटर बने, आज है ₹119 करोड़ का बंगला

मुंबई का लड़का, रंग-बिरंगे कपड़ों का दीवाना, जबरदस्त एनर्जी वाला एक्टर, ये पहचान है रणवीर सिंह की। जिनकी गिनती आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती है। शुरुआत में रणवीर ने कई रिजेक्शन झेले, लेकिन 2010 में आई फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से डेब्यू करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई। ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। पूरी खबर पढ़ें..