Alwar Truck Electrocution Death Tragedy; Kanwar Yatra Devotees | Laxmangarh | कांवड़-यात्रा के डीजे ट्रक से फैला करंट, 2 की मौत: अलवर में हाईटेंशन लाइन टच होने से हादसा, 30 से ज्यादा कांवड़िये झुलसे – Alwar News

[ad_1]

झुलसे हुए लोगों को अलवर, लक्ष्मणगढ़ और गढ़ी सवाईराम के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

अलवर में कांवड़ यात्रा के डीजे ट्रक में करंट दौड़ने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 30 से ज्यादा कांवड़िये झुलसे हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। घटना लक्ष्मणगढ़ के बिचगांवा में बुधवार सुबह 7.30 बजे हुई।

.

जानकारी के अनुसार कांवड़ लेकर लौट श्रद्धालुओं का डीजे ट्रक हाईटेंशन लाइन से टच हो गया था। उसके कारण आसपास की जमीन में करंट फैल गया।

ट्रक के पास चल रहे अधिकतर कांवड़िये इसकी चपेट में आ गए। हादसे में झुलसे 7 लोगों को अलवर रेफर किया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर है। घटना से गुस्साए लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर जाम लगा दिया है।

जमीन पर फैले करंट के कारण कुछ सेकेंड में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा में चल रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। कई महिलाएं सड़क पर ही गिर गईं।

जमीन पर फैले करंट के कारण कुछ सेकेंड में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा में चल रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। कई महिलाएं सड़क पर ही गिर गईं।

सभी कांवड़िये एक ही गांव के रहने वाले

बिचगांव के लोगों ने बताया कि कांवड़ यात्रा रविवार को गांव से निकली थी। यात्रा मंगलवार रात को वापस गांव के पास पहुंच गई थी।

बुधवार सुबह गांव के मंदिर की ओर यात्रा जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। इसमें गोपाल (22) पुत्र लालाराम निवासी बिचगांव व सुरेश प्रजापत (40) पुत्र कजोड़ीराम निवासी बिचगांव की मौत हो गई।

अब देखिए- हादसे से जुड़ी PHOTOS…

हादसे के बाद बुधवार सुबह से बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जमा हैं। मौके पर तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद हैं और लोगों कसे समझाइश की जा रही है।

हादसे के बाद बुधवार सुबह से बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जमा हैं। मौके पर तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद हैं और लोगों कसे समझाइश की जा रही है।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की है, लेकिन करीब 3 घंटे से प्रदर्शन जारी है।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की है, लेकिन करीब 3 घंटे से प्रदर्शन जारी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top