अंबाला घरेलू हवाई अड्डे का निरीक्षण करते मंत्री अनिल विज।
अंबाला के घरेलू हवाई अड्डे का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश के ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज शनिवार को पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और फिनिशिंग कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
.
गौरतलब है कि अनिल विज ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि अंबाला एयरपोर्ट का शुभारंभ 15 अगस्त के आसपास कराया जाएगा। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उद्घाटन के लिए अनुरोध किया गया है और उनसे तारीख तय करने को लेकर पत्राचार शुरू हो चुका है।
पहले चरण में इस एयरपोर्ट से स्पाइसजेट, एयर इंडिया, गो एयर और जेट एयरवेज की उड़ानें अंबाला से श्रीनगर, वाराणसी, देहरादून, लखनऊ, जयपुर, अमृतसर, शिमला और दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी।
व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे विज
वहीं, मंत्री अनिल विज व्यवस्थाओं को देखने एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टर्मिनल के बाहर बने पार्किंग, पार्क गार्डन को देखा। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही बढ़ रही घास को कटवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी कमियों को जल्द पूरा कर लें।
10 दिन का टाइम है
विज ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि आपके पास सिर्फ 10 दिनों का ही टाइम है। 10 दिनों में अपनी सभी व्यवस्थाओं को सुधार लीजिए। उसके बाद 15 अगस्त के आसपास इसकी शुरुआत करा दी जाएगी।
विज ने एयरपोर्ट के अंदर तक निरीक्षण किया। इस दौरान वे सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने अधिकारियों को बचे हुए कामों को जल्द खत्म करने के निर्देश दिए हैं।
एयरपोर्ट पर सभी तैयारी पूरी
वहीं शुक्रवार को मंत्री विज ने बताया कि अंबाला छावनी में एयरपोर्ट की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यहां नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं और एयरपोर्ट अब उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी एक अहम स्टेशन है, जिसकी कनेक्टिविटी रेलवे, सड़क और आस-पास के राज्यों से बहुत मजबूत है। यहां से हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से सीधी पहुंच है।
विज ने बताया कि अंबाला की सीधी कनेक्टिविटी साइंस इंडस्ट्री, जगाधरी के मेटल उद्योग, पानीपत और गुरुग्राम जैसे औद्योगिक क्षेत्रों से भी है, जिससे यह एयरपोर्ट भविष्य में काफी सफल साबित हो सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पत्र मिल चुका है, जिसमें अंबाला से तीन एयरलाइंस को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा अन्य एयरलाइंस भी यहां से उड़ानें शुरू करने की स्वीकृति मांग रही हैं।
मंत्री अनिल विज बोले- सीएम और रक्षा मंत्री से समय मांगा है
मंत्री अनिल विज ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने खुद जाकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कुछ दिन पहले ही मिलकर आए थे। उन्होंने आगे कहा कि ये जो एयरपोर्ट बना है। डिफेंस की भूमि से बना है। ये आपके कारण ही बन सका है। इसीलिए राजनाथ सिंह ही इसका उद्घाटन लिए कहा है।
लेकिन, बरसात के सीजन के कारण मैंने इसको आगे नहीं बढ़ाया। मैंने अब रक्षा मंत्री को पत्र लिखा है और सीएम को भी साथ में पत्र लिखा है। क्योंकि इस कार्यक्रम में दोनों का आना जरूरी है।
उन्होंने आगे बताया कि एविएशन डिपार्टमेंट ने भी दो अधिकारियों को ऑर्डर कर दिए हैं। जल्द ही सारा स्टाफ आ जाएगा। कागजों में MOU हो साइन किया जा चुका है। फिजिकल पजेशन लेना ही बस बाकी है।
उन्होंने आगे कहा कि स्टाफ के लिए कमरे बना दिए गए हैं। सभी अधिकारियों के लिए उनके ऑफिस कमरे बनाए हैं। रिफ्रेशमेंट के लिए भी तैयारी शुरू करा दी गई है। यहां सेटिंग हॉल में रिफ्रेशमेंट की सुविधा देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि अब एक बार फाइनल टच देने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। घास झाड़ी आदि को भी 10 दिन में सफ़ाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।
2018 में मिली थी मंजूरी
दिसंबर 2018 में केंद्र सरकार की उड़ान 3.0 योजना के तहत सिविल एयरपोर्ट परियोजना को मंजूरी दी गई थी। जमीन संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करने के बाद डोमेस्टिक एयरपोर्ट की आधारशिला अक्टूबर 2023 में रख दी गई थी। दिसंबर 2024 तक इस एयरपोर्ट को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था।
ये परेशानी आई थी
ये प्रोजेक्ट हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट था। लेकिन, इसे शुरू कराने में काफी समय लग गया, इसमें सबसे बड़ी अड़चन सैना की जमीन को लेकर आई। लेकिन, मंत्री अनिल विज ने कई बार रक्षा मंत्री के साथ इसको लेकर पत्राचार किया। साथ ही इसको लेकर कई बार मंत्री खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जाकर मिले। तब जाकर ये जमीन एयरपोर्ट के लिए ट्रांसफर हो सकी।
133 करोड़ रक्षा मंत्रालय को जारी किए
एयरफोर्स स्टेशन के पास लगती डेयरी फार्म की 20 एकड़ जमीन पर टर्मिनल तैयार किया गया है। यह जमीन रक्षा मंत्रालय से अब नागरिक उड्डयन विभाग के नाम स्थानांतरित की जा चुकी है। प्रदेश सरकार की तरफ से इसके 133 करोड़ रुपए रक्षा मंत्रालय को जारी किए हैं। वहीं, टर्मिनल के सिविल वर्क के लिए 16 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि से कार्य कराया गया है।
यह मिलेंगी सुविधाएं
– यहां अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों प्रकार की पार्किंग सुविधाएं होंगी। – सभी यात्रियों के लिए निःशुल्क वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होगी। – 24 घंटे सातों दिन एयरपोर्ट परिसर में चिकित्सा सुविधा मिलेगी। – धूम्रपान करने वालों के लिए स्मोकिंग जोन बनाया गया है। – पूछताछ के लिए 24/7 सहायता उपलब्ध रहेगी। – निःशुल्क बैगिंग सेवा मिलेगी। सामान प्राप्ति काउंटर भी है। – एटीएम सुविधा मिलेगी। – सामान चेक-इन काउंटर तक ले जाने के लिए ट्राॅली मिलेगी। – फूड कोर्ट भी बनाए गए हैं।
अंबाला हवाई अड्डा से मिलेगी हाईवे की कनेक्टिविटी
अंबाला हवाई अड्डा सभी प्रमुख सड़कों और राजमार्गों को जोड़ता है। हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए आप अंबाला सिटी चंडीगढ़ हाईवे का प्रयाेग कर सकते हैं।
स्टेशन व बस अड्डे से 7.1 किमी की दूरी
अंबाला एयरपोर्ट अंबाला सिटी बस स्टैंड से लगभग 7.1 किमी दूर है। वहीं, अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन व बस अड्डे से एयरपोर्ट की दूरी लगभग 10 किमी है। यहां से एयरपोर्ट तक ले जाने के लिए ई-बस और टैक्सी की सुविधा मिल सकती है।