Ameesha said she can’t wear western clothes at Sanjay’s house | अमीषा बोलीं संजय के घर वेस्टर्न कपड़े नहीं पहन सकती: एक्ट्रेस को लेकर पजेसिव और प्रोटेक्टिव हैं; कुछ फिल्मों में दोनों साथ नजर आए


54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमीषा पटेल ने हाल ही में संजय दत्त के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि संजय दत्त का बिहेवियर उनके लिए काफी पजेसिव और प्रोटेक्टिव है।

अमीषा पटेल ने बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में संजय दत्त के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने को याद करते हुए बताया कि संजय दत्त के घर में उन्हें वेस्टर्न ड्रेस पहनने की परमिशन नहीं थी।

संजय काफी पजेसिव है- अमीषा

अमीषा ने बताया कि संजय के घर जाते समय उन्हें सलवार-कमीज पहनना पड़ता है। इस बातचीत में एक्ट्रेस को पुरानी फोटोज दिखाई गई और उनपर बात की गई। अमीषा ने संजय के साथ वाली फोटो को देखते हुए कहा, ‘ये संजू के साथ वाली फोटो है, मेरा बर्थडे था और मैं उनके घर पर गई थी। मुझे उनके घर पर वेस्टर्न कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी। मुझे वहां सलवार-कमीज पहनकर जाना पड़ता है। मेरी लाइफ में संजू वो व्यक्ति हैं जो कहते हैं, ‘तुम इस फिल्म उद्योग में रहने के लिए बहुत मासूम हो। मैं तुम्हारे लिए दूल्हा ढूंढूंगा, तुम्हारी शादी करवाऊंगा और तुम्हारा कन्यादान करूंगा।’

संजय और अमीषा ने तथास्तु और चतुर सिंह टू स्टार जैसी बॉलीवुड फिल्मों में साथ काम किया है।

संजय और अमीषा ने तथास्तु और चतुर सिंह टू स्टार जैसी बॉलीवुड फिल्मों में साथ काम किया है।

संजय के घर पर वेस्टर्न कपड़े नहीं पहन सकती- अमीषा

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि संजय हमेशा उनका ख्याल रखते हैं, ‘वह मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं और मुझे प्यार करते हैं, हमेशा मेरा अच्छा सोचते हैं। वह हमेशा पूछते हैं कि मैं ठीक हूं या नहीं।’

2022 में, अमीषा ने संजय दत्त के घर पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। एक्ट्रेस ने फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और कैप्शन में ‘थ्रोबैक वीकेंड’ लिखकर संजय दत्त को टैग किया था। और आगे लिखा था मेरी बर्थडे पार्टी केवल मेरे सबसे करीबी दोस्तों और परिवार के साथ। मेरे प्यारे संजू ने इसे मेरे लिए बहुत खास बना दिया।

अमीषा पटेल आखिरी बार फिल्म गदर- 2 में नजर आईं।

अमीषा पटेल आखिरी बार फिल्म गदर- 2 में नजर आईं।

साल 2023 में गदर 2 में नजर आई थीं अमीषा

बात करें अमीषा पटेल के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह फिल्म प्रोड्यूसर और मॉडल भी हैं। एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म गदर 2 साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म साल 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है। फिलहाल एक्ट्रेस ने अपना कोई नया प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है।

संजय दत्त को आखिरी बार तेलुगु फिल्म डबल आईस्मार्ट में देखा गया

संजय दत्त को आखिरी बार तेलुगु फिल्म डबल आईस्मार्ट में देखा गया

संजय दत्त की आने वाली फिल्में

संजय को आखिरी बार 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई तेलुगु फिल्म डबल आईस्मार्ट में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब वह हॉरर-कॉमेडी फिल्म द भूतनी में नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन दीपक मुकुट ने किया है और फिल्म का प्रोडक्शन संजय दत्त ने किया। इस फिल्म में मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top