Ameya Dabli learned music from his mother’s womb, | अमेय डबली ने मां के गर्भ से सीखा संगीत,: ईशा अंबानी की शादी में परफॉर्म किए, कॉर्पोरेट बैंकर की नौकरी छोड़ कृष्ण की भक्ति में डूबे


51 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

सिंगर अमेय डबली कॉर्पोरेट बैंकर की नौकरी छोड़ कर पिछले सात वर्षों से कृष्ण पर म्यूजिक शो ‘कृष्णा – म्यूजिक, ब्लिस एंड बियॉन्ड’ कर रहे हैं। सिंगर का मानना है कि यह सिर्फ एक शो नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव है। इसे देश के कोने-कोने तक पहुंचना चाहते हैं।

हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान अमेय डबली ने अपनी म्यूजिकल जर्नी पर बात की। पढ़ें उन्हीं की जुबानी..

म्यूजिकल जर्नी की शुरुआत

म्यूजिकल जर्नी की शुरुआत तो मां के गर्भ से हुई। मेरी माता डॉक्टर अनुराधा डबली, पद्म विभूषण डॉ. प्रभा अत्रे की शिष्या हैं। माता जी को उनसे संगीत सीखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता जी से वह सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ।

प्रोफेशनल जर्नी की शुरुआत पांच साल की उम्र से हो गई थी। आज मेरी उम्र 46 साल की हो गई है। 41 साल की संगीत सीखने की जर्नी रही है। 20 साल की उम्र से कॉन्सर्ट में भाग लेना शुरू कर दिया।

पेरेंट्स ने पढ़ाई पर भी ध्यान देने को कहा

मैं अपने पेरेंट्स का इकलौता बेटा हूं। पेरेंट्स पढ़ाई में बहुत अच्छे रहे हैं। घर का वातावरण ऐसा था कि पढ़ाई में जोर दी जाती थी, लेकिन मेरे पेरेंट्स ने इस बात के लिए भी हमेशा प्रोत्साहित किया कि अगर दूसरा कोई हुनर है तो उसमें भी ध्यान देना चाहिए।

पिता जी ने तो सीधे शब्दों में कहा था कि तुम किसी लेगेसी फैमिली से नहीं हो। अगर संगीत में तुम्हारी गाड़ी चल पड़ी तो ठीक है, अगर नहीं चली तो क्या होगा? उन्होंने संगीत के साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने की सलाह दी।

15 साल तक कॉर्पोरेट बैंकर की नौकरी

मैंने पास टाटा समूह, एचएसबीसी और सिटीबैंक के साथ मार्केटिंग प्रमुख के रूप में 15 वर्षों तक काम किया। आखरी बार रोनी और जरीना स्क्रूवाला की स्वेड्स फाउंडेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसी दौरान 2016 में अपना ‘एकम सत्त फाउंडेशन’ शुरू किया।

आर्मी के लिए फ्री म्यूजिक कॉन्सर्ट

अभी पिछले दस वर्षों से इंडियन आर्मी के जीवन की असाधारण कहानियों पर आधारित ‘वर्दी के वीर -ए बॉलीवुड म्यूजिकल लाइव कॉन्सर्ट’ फ्री में करता हूं। यह कॉन्सर्ट करना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। हम उन वास्तविक जीवन के नायकों को सलाम करते हैं जो हमारी रक्षा करते हैं।

14 सालों से 4000 से ज्यादा कार्यक्रम

इसके अलावा व्यवसायिक रूप से विवाहों में फेरो के दौरान परफॉर्म करता हूं। पिछले 14 सालों में 4000 से ज्यादा कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी है। कपूर खानदान, रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा, जिंदल परिवार जैसे कई मशहूर लोगों के लिए निजी कार्यक्रम भी किए हैं। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में भी परफॉर्म कर चुका हूं।

7 वर्षों से संगीत की आध्यात्मिक यात्रा

कृष्ण पर पहला कॉन्सर्ट 2018 में शुरू किया। इसे लोगों ने खूब सराहा, अपने कल्चर को बढ़ावा देने के लिए कृष्ण पर म्यूजिक कॉन्सर्ट करना निरंतर जारी रखा। ‘कृष्णा – म्यूजिक, ब्लिस एंड बियॉन्ड’ सिर्फ एक म्यूजिक शो नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव है। अभी पूरे देश में 11 शो करने हैं। 19 जुलाई से इसकी शुरुआत हो चुकी है। यह एक आध्यात्मिक और सुकून देने वाली संगीत यात्रा है, जिसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाना चाहता हूं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top