- Hindi News
- National
- Amit Shah Nsa Ajit Doval High Level Meeting On Internal Security In Parliament
नई दिल्ली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को संसद भवन में कई बैठक कीं।
संसद भवन में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने आंतरिक सुरक्षा को लेकर हाई लेवल बैठक की। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) डायरेक्टर तपन कुमार डेका, गृह सचिव गोविंद मोहन मौजूद रहे।
इससे पहले संसद भवन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के साथ बैठक की।
दिल्ली में ये बैठकें जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के 6 साल पूरे होने से एक दिन पहले हुई हैं। मीटिंग्स में किन मुद्दों पर चर्चा हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। सोर्स के अनुसार, देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई है।

अमित शाह ने सोमवार को संसद भवन के कक्ष में पार्टी नेताओं से भी मुलाकात की।
बीते दिन PM मोदी और गृह मंत्री शाह ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कुछ घंटों के अंतराल पर अलग-अलग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
राष्ट्रपति भवन ने X पर दोपहर 12:41 बजे जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। शाम 6:37 बजे राष्ट्रपति भवन ने लिखा था, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।’
5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया था

—————————
ये खबर भी पढ़ें…
शाह बोले- जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 वापस नहीं आएगा:चाहे इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से उतर आएं; सोनिया को संदेश दिया- राहुल एयरक्राफ्ट फिर क्रैश होगा

गृह मंत्री अमित शाह ने नवंबर 2024 में कहा था- चाहे इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से उतरकर आ जाएं, आर्टिकल 370 फिर से बहाल नहीं होगा। वहीं, मुस्लिम कोटा विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चार पीढ़ियां भी मांगें तो भी मुस्लिमों को दलितों, जनजातियों और पिछड़े वर्गों के हिस्से वाला आरक्षण नहीं दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…