- Hindi News
- National
- Andhra TDP Minister Brother Slap Video Vs YSRCP; Constable | Nandyal Temple
हैदराबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मंदिर में प्रतिबंधित एरिया में जाने से राकने पर TDP सरकार में मंत्री बी.सी. जनार्दन रेड्डी के भाई ने पुलिस कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मार दिया।
आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) सरकार में सड़क एवं भवन मंत्री बी.सी. जनार्दन रेड्डी के भाई बी. सी. मदन भूपाल रेड्डी ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मार दिया। यह घटना नांदयाल जिले के कोलीमिगुंडला स्थित एक मंदिर में घटी।
कॉन्स्टेबल जसवंत मंदिर में ड्यूटी पर थे। इस दौरान मंत्री के भाई मदन रेड्डी प्रतिबंधित एरिया में जाने की कोशिश करने लगे। कॉन्स्टेबल ने उन्हें रोका। इस दौरान, दोनों के बीच पहले तो बहस हुई। इसके बाद मदन रेड्डी ने कॉन्स्टेबल को भीड़ के सामने थप्पड़ मार दिया।
वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो भी बना लिया। हालांकि, बाद में रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके मंत्री भाई, बी. सी. जनार्दन रेड्डी ने भी घटना की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, चाहे वे कोई भी हों।
घटना के दो विजुअल देखिए…


YSRCP ने कहा- TDP नेताओं में अहंकार और अराजकता पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने भी X पर घटना को वीडियो शेयर किया है। YSRCP ने लिखा, ‘TDP नेताओं और उनके परिवार के लोग खुलेआम अहंकार और अराजकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह हमला सरेआम हुआ, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
YSRCP ने आगे लिखा, ‘इस घटना से यह उजागर होता है कि मौजूदा सरकार में पुलिस बल किस तरह राजनीतिक दबाव का एक हथियार बनकर रह गया है। इस घटना पर सरकार की चुप्पी आंध्र प्रदेश में कानून के शासन को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करती है।’