Ankita Lokhande’s house help’s daughter missing | अंकिता लोखंडे की हाउस हेल्पर की बेटी लापता: कपल ने दर्ज कराई FIR, सोशल मीडिया पर सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी लगाई मदद की गुहार


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की हाउस हेल्पर की बेटी और उसकी दोस्त गायब है। एक्ट्रेस और उनके पति विक्की जैन ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। इस बात की जानकारी अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है। अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर हाउस हेल्पर की बेटी और उसकी दोस्त की फोटो के साथ एफआईआर की कॉपी भी शेयर की है।

वो पोस्ट में लिखती हैं- ‘हमारी हाउस हेल्प कांता की बेटी और उसकी सहेली, सलोनी और नेहा 31 जुलाई, सुबह 10 बजे से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था। मालवणी पुलिस स्टेशन में पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन उनका पता अभी भी अज्ञात है। वे सिर्फ हमारे घर का हिस्सा नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा हैं। हम बेहद चिंतित हैं और सभी से, खासकर @mumbaipolice और #Mumbaikars से अनुरोध करते हैं कि वे इस बात को लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें और उन्हें सुरक्षित वापस लाने में हर संभव मदद करें। अगर किसी ने कुछ देखा या सुना है, तो कृपया तुरंत संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें। इस समय आपके सपोर्ट और दुआएं ही सब कुछ हैं।’

अंकिता ने अपने इस पोस्ट में महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार समेत और भी कई लोगों को टैग किया है। कपल की वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में दोनों रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ में नजर आए थे। इसके अलावा ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top