16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक बातचीत में अनन्या पांडे को अपना पसंदीदा ‘नेपो बेबी’ बताया। अनुराग ने कहा कि अनन्या ने अपनी सोच और करियर में बदलाव किया है।
‘द जुगरनॉट’ के साथ बातचीत में जब अनुराग से पूछा गया, ‘आपका पसंदीदा नेपो बेबी कौन है?’ तो उन्होंने कहा, “मेरा पसंदीदा नेपो बेबी, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनन्या और अयान मुखर्जी। साउथ में धनुष है। वहां बहुत लोग हैं, फहद फाजिल।”

अनन्या पांडे ने 2019 में ‘फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।
अनुराग ने अनन्या पांडे को लेकर कहा, “मुझे लगता है उसने समझ लिया है। सिद्धांत का वह कमेंट – ‘जहां हमारा स्ट्रगल वहां खत्म होता है जहां से तुम्हारा शुरू होता है।’ इसको उसने बहुत पर्सनली लिया। मुझे लगता है उसमें कुछ बदल गया।”

फिलहाल अनन्या ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग कर रही हैं। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन हैं। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
अनुराग ने ‘कंट्रोल’, ‘खो गए हम कहां’ और ‘गहराइयां’ में अनन्या की एक्टिंग का जिक्र करते हुए कहा, “वह अच्छा काम कर रही हैं। रिस्क ले रही हैं और काफी मैच्योर हैं। एक्सपेरिमेंट करती हैं।”
वहीं नेपोटिज्म को लेकर अनुराग कश्यप ने कहा, “मुझे लगता है समस्या बच्चों से ज्यादा पेरेंट्स की है। पेरेंट्स उन्हें अपने फैसले नहीं लेने देते। सेफ्टी के लिए पैरेंटल इंस्टिंक्ट एक्टिव हो जाता है।”

अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी ने साथ में फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में काम किया है।
बता दें कि साल 2019 में राजीव मसंद के साथ राउंड-टेबल इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने कहा था, “मुझे लगता है हर किसी की अपनी स्ट्रगल होती है।” इस पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने जवाब दिया था, ” सभी का अपना स्ट्रगल होता है, लेकिन अंतर है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है।”