Application date extended for recruitment of 518 posts in Bank of Baroda; Recruitment of Assistant Professor in UPSC, SSC CGL 2024 | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: बैंक ऑफ बड़ौदा में 518 भर्ती के आवेदन की डेट बड़ी; UPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती नोटिफिकेशन


  • Hindi News
  • Career
  • Application Date Extended For Recruitment Of 518 Posts In Bank Of Baroda; Recruitment Of Assistant Professor In UPSC, SSC CGL 2024

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर समेत 518 पदों पर आवेदन की तारीख आगे बढ़ने की और UPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में बात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को ब्रिटेन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड मिलने की। टॉप स्टोरी में बात एसएससी बोर्ड अध्यक्ष कर्नल आलोक राज के वायरल ट्वीट की।

करेंट अफेयर्स

1. RBI को लंदन में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को ब्रिटेन में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 मिला। लंदन स्थित सेंट्रल बैंकिंग (Central Banking) की ओर से 14 मार्च को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड दिया गया है। अवार्ड 2025 के लिए चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि ये एक बड़ी उपलब्धि है।

RBI को ये अवार्ड SARTHI और PRAVAAH इनिशिएटिव के लिए मिला है। इन प्रोजेक्‍ट्स को RBI के IT हेड शैलेंद्र तिवारी ने लीड किया है।

डिजिटल पहल के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है।

डिजिटल पहल के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है।

2. सविता पुनिया को गोलकीपर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे होने के सालाना अवॉर्ड में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और सविता पुनिया को प्लेयर ऑफ द ईयर मिला। टीम की गोलकीपर सविता पूनिया को गोलकीपर ऑफ द ईयर और प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। भारतीय हॉकी टीम की ‘द ग्रेट वाल ऑफ इंडिया’ कही जाने वाली सविता पूनिया बल्हारा ने अपने कड़े संघर्ष के चलते हर बार सफलता हासिल की है।

उन्हें एफआईएच यानी इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने हॉकी स्टार्स अवॉर्ड्स 2024 और गोलकीपर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है। ये तीसरा साल है जब उन्होंने यह सम्मान जीता है।

इससे पहले वह 2021 और 2022 में भी इस खिताब की विजेता रह चुकी हैं।

इससे पहले वह 2021 और 2022 में भी इस खिताब की विजेता रह चुकी हैं।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. BOB में सीनियर मैनेजर समेत कुल 518 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सीनियर मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट को एक्सटेंड किया गया है। इससे पहले यह डेट 11 मार्च तय की गई थी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/बीटेक/एमटेक/एमई/ कंप्यूटर साइंस में एमसीए/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/आईटी/डेटा साइंस/ग्रेजुएशन/सीए/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • साथ में पद के अनुसार 1 से 6 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी जरूरी।

एज लिमिट :

पद के अनुसार अधिकतम 24 – 37 साल

सैलरी :

पद के अनुसार, 85920 – 120940 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • साइकोमेट्रिक टेस्ट
  • ग्रुप डिसक्शन
  • इंटरव्यू

फीस :

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 600 रुपए
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ महिला : 100 रुपए

2. UPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और जनरल गुड्स इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर- 3 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर- 33 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

असिस्टेंट प्रोफेसर :

  • संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ पीजी डिग्री
  • संबंधित विषय में नेट एग्जाम पास होना चाहिए।

डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर :

  • किसी भी विषय में डिग्री
  • नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) या अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) या अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) द्वारा अप्रूव्ड कैटेगरी-6 डेंजरस गुड्स ट्रेनिंग कोर्स पूरा होना चाहिए

एज लिमिट :

  • जनरल : अधिकतम 35 साल
  • डेंजरस गुड्स : 40 साल
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार एज लिमिट में छूट दी जाएगी।

सैलरी :

लेवल 10 से 11 के अनुसार

फीस :

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 25 रुपए
  • एससी/एसटी/पीएच/सभी वर्ग की महिला : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. SSC CGL 2024 रिजल्ट एक्स पर ट्रेंड

13 मार्च को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC CGL 2024 की फाइनल रिजल्ट जारी किया, जिसके जरिए जिसमें 18,174 पदों के लिए 88,051 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ। इसके बाद से ही एक्स पर SSC CGL 2024 ट्रेंड करने लगा है। कई सारे कैंडिडेटस ने एक्स पर लिखा है कि नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस में गड़बड़ी हुई है। इसके लिए वे अपने नंबरों की मांग करते हुए SSC से तुरंत फाइनल आंसर की जारी करने की मांग कर रहे हैं।

चे कुछ ट्रेंडिंग ट्वीट देखें:

KD कैंपस की फाउंडर और टीचर नीतू सिंह ने भी इसको लेकर ट्वीट किया और लिखा आखिर कब तक SSC ये करता रहेगा।

KD कैंपस की फाउंडर और टीचर नीतू सिंह ने भी इसको लेकर ट्वीट किया और लिखा आखिर कब तक SSC ये करता रहेगा।

एक उम्मीदवार ने ट्वीट किया कि SSC CGL 2024 नॉर्मलाइजेशन में गड़बड़ियां साफ हैं। SSC को तुरंत CGL 2024 टियर-2 फाइनल आंसर की और मार्क्स जारी करने चाहिए।

2. राजस्थान पशु परिचर भर्ती रिजल्ट बोर्ड में अध्यक्ष का एक्स पर ट्वीट वायरल

राजस्थान में पशु परिचर भर्ती रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स को बोर्ड का अध्यक्ष ने अनोखा जवाब दिया है। स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष कर्नल आलोक राज ने एक्स पोस्ट किया है कि सपने में हनुमान जी आए थे और उन्होंने कहा की पशु परिचर का रिजल्ट 3 अप्रैल से पहले मत देना और हो सके तो 3 मई तक खींचना। अब पवन पुत्र की आज्ञा कौन टाले।

नंदकिशोर राजस्थान पशु परिचर भर्ती के कैंडिडेट हैं और उन्होंने 25 मार्च तक रिजल्ट जारी करने को लेकर एक एक्स पर लिखा ‘सर आपके भगवान पवनपुत्र मेरे भी भगवान हैं, वो मेरे सपने में आए और बोले की फौजी साहब ( सिलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष) बहुत अच्छे हैं उनको बोलो की पशु परिचर का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी कर दो, क्योंकि पटवार की तैयारी नहीं हो रही तो आपके अध्यक्ष साहब मान जाएंगे तो क्या कहना है सर आपका।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top