Applications started for 682 officer posts in BSSC, vacancy for 10th pass in ISRO, IBPS Clerk PO result released | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: BSSC में ऑफिसर के 682 पदों पर आवेदन शुरू, ISRO में 10वीं पास के लिए वैकेंसी, IBPS क्लर्क पीओ रिजल्ट जारी


  • Hindi News
  • Career
  • Applications Started For 682 Officer Posts In BSSC, Vacancy For 10th Pass In ISRO, IBPS Clerk PO Result Released

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BSSC में स्टैटिस्टिकल ऑफिसर समेत 682 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने की और ISRO में 10वीं पास के लिए वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अप्रैल में तीन दिवसीय लंदन दौरे की और टॉप स्टोरी में बात IBPS क्लर्क, प्रोविजनल ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर रिजल्ट की।

करेंट अफेयर्स

1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अप्रैल में तीन दिवसीय लंदन यात्रा पर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8-10 अप्रैल तक लंदन की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगी। इस दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और द्विपक्षीय निवेश संधि से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। सीतारमण लंदन में भारत-यूनाइटेड किंगडम आर्थिक और वित्तीय वार्ता सहित कई बैठकों में हिस्सा लेंगी।

24 फरवरी को वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार और बिजनेस सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स ने दोनों देशों के बीच प्रस्तावित FTA के लिए बातचीत फिर से शुरू करने की घोषणा की थी। ये वार्ता 13 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी, अब यह लगभग 8 महीने बाद फिर से शुरू हो रही है।

सीतारमण लंदन में भारत-यूनाइटेड किंगडम आर्थिक और वित्तीय वार्ता सहित कई बैठकों में हिस्सा लेंगी।

सीतारमण लंदन में भारत-यूनाइटेड किंगडम आर्थिक और वित्तीय वार्ता सहित कई बैठकों में हिस्सा लेंगी।

2. अमेरिकी कंपनी को भारत में जॉइंट न्यूक्लियर पावर प्लांट डिजाइन के लिए मंजूरी

अमेरिका एनर्जी डिपार्टमेंट (DoE) ने अमेरिकी कंपनी को भारत में संयुक्त तौर पर न्यूक्लियर पावर प्लांट डिजाइन और निर्माण के लिए अंतिम मंजूरी दे दी है। भारत और अमेरिका के बीच 2007 में सिविल न्यूक्लियर डील हुई थी, जिसके तहत 26 मार्च यानी बुधवार को यह मंजूरी दी गई है।

अब तक भारत-अमेरिका सिविल परमाणु समझौते के तहत अमेरिकी कंपनियां भारत को परमाणु रिएक्टर और इक्विपमेंट एक्सपोर्ट कर सकती थीं, लेकिन भारत में न्यूक्लियर इक्विपमेंट के किसी भी डिजाइन कार्य या मैन्युफैक्चरिंग पर रोक थी।

भारत लगातार इस बात पर जोर दे रहा था कि रिएक्टर्स का डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से लेकर हर काम देश में ही होना चाहिए।

अब तक भारत में न्यूक्लियर इक्विपमेंट के किसी भी डिजाइन कार्य या मैन्युफैक्चरिंग पर रोक थी।

अब तक भारत में न्यूक्लियर इक्विपमेंट के किसी भी डिजाइन कार्य या मैन्युफैक्चरिंग पर रोक थी।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1.BSSC में स्टैटिस्टिकल ऑफिसर समेत 682 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से सब-स्टैटिस्टिकल ऑफिसर/ ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स :

  • जनरल : 313 पद
  • एससी : 98
  • एसटी : 07
  • ईबीसी : 112
  • बीसी : 62
  • बीसी – महिला : 22
  • ईडब्ल्यूएस : 68
  • कुल पदों की संख्या : 682

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स/ मैथ्स/ स्टैटिक्स में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • पास कोर्स के रूप में इन विषयों से ग्रेजुएट्स या पूरक विषय (subsidiary) के साथ ग्रेजुएशन में डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 वर्ष
  • अधिकतम : अनारक्षित पुरुषों के लिए : 37 वर्ष
  • ओबीसी (महिला एवं पुरुष) अनारक्षित महिला : 40 वर्ष
  • एससी/ एसटी (पुरुष, महिला) : 42 वर्ष
  • सभी वर्ग के दिव्यांग : अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

फीस :

  • यूआर, ईबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस : 540 रुपए
  • एससी, एसटी, सभी महिला, पीडब्ल्यूबीडी : 135 रुपए
  • अन्य राज्य : 540 रुपए

सैलरी :

लेवल – 7 के अनुसार

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • आधार कार्ड या कोई अन्य मान्य पहचान पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर (स्कैन कॉपी)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो)

2. ISRO में वैकेंसी

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी ISRO ने असिस्टेंट, ड्राइवर, फायरमैन और कुक के 16 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आज यानी 1 अप्रैल से आवेदन शुरू हो रहे हैं। कैंडिडेट्स vssc.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन दर्ज कर सकते हैं।

पद

  • असिस्टेंट- 2
  • ड्राइवर- 10
  • फायरमैन- 3
  • कुक- 1

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • असिस्टेंट: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन, हिंदी टाइपिंग, कंप्यूटर की नॉलेज।
  • लाइट व्हीकल ड्राइवर: 10वीं पास, LVD लाइसेंस होना चाहिए, 3 साल का एक्सपीरियंस।
  • हैवी व्हीकल ड्राइवर: 10वीं पास, HVD लाइसेंस होना चाहिए, 5 साल का एक्सपीरियंस।
  • फायरमैन: SSLC/ SSC पास
  • कुक: SSLC/ SSC पास, 5 साल का एक्सपीरियंस

सैलरी :

  • असिस्टेंट: 25,500- 81,100 रुपए
  • लाइट व्हीकल ड्राइवर :19,900- 63,200 रुपए
  • हैवी व्हीकल ड्राइवर : 19,900- 63,200 रुपए
  • फायरमैन : 19,900- 63,200 रुपए
  • कुक: 19,900- 63,200 रुपए

एज लिमिट :

  • असिस्टेंट: 18 से 28 साल
  • लाइट व्हीकल ड्राइवर: 18 से 35 साल
  • हैवी व्हीकल ड्राइवर :18 से 35 साल
  • फायरमैन :18 से 25 साल
  • कुक :18 से 35 साल

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • असिस्टेंट: रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
  • लाइट व्हीकल ड्राइवर: रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
  • हैवी व्हीकल ड्राइवर: रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
  • फायरमैन: मेडिकल एग्जामिनेशन, रिटन टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
  • कुक: रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

1. IBPS क्लर्क, पीओ और एसओ 2025 रिजल्ट जारी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने आज 1 अप्रैल को IBPS क्लर्क 2024, प्रोविजनल ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

13 अक्टूबर 2024 को क्लर्क मेन्स की परीक्षा हुई थी।

13 अक्टूबर 2024 को क्लर्क मेन्स की परीक्षा हुई थी।

इस भर्ती प्रोसेस में क्लर्क के 6,148 पद भरे जाएंगे। IBPS PO 2025 के इंटरव्यू 11 से 18 फरवरी के बीच हुए थे। इसमें 6,344 पदों पर भर्ती होगी। IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) का फाइनल रिजल्ट भी जारी किया है, इसमें 2973 पदों पर भर्ती होगी। IBPS से टोटल अलग-अलग पदों के लिए 15,465 पद भरे जाएंगे।

2. राजस्थान में 12वीं के बिजनेस स्टडीज पेपर की नई तारीख घोषित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी RBSE ने क्लास 12वीं के बिजनेस स्टडीज पेपर की नई तारीख घोषित कर दी है। अब ये पेपर 9 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगा। ये एग्जाम पहले जिन एग्जाम सेंटर पर परीक्षा हुआ था, वहीं होगा।

दरअसल 22 मार्च को बिजनेस स्टडीज की परीक्षा हुई थी और पेपर पिछले साल के पेपर की तरह था, इस वजह से बोर्ड ने पेपर कैंसिल कर दिया था।

बोर्ड ने यह पता लगाने के बाद परीक्षा रद्द कर दी कि व्यवसायिक अध्ययन का पेपर पिछले साल इस्तेमाल किए गए पेपर जैसा ही था। परीक्षा में लगभग 30,000 कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों ने भाग लिया था, जो पहले 22 मार्च को आयोजित की गई थी।

बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि बोर्ड को अपने हेल्पलाइन नंबर पर प्रश्नपत्र के बारे में शिकायतें मिलने के बाद परीक्षा रद्द करने की घोषणा की गई।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top